एक बार 30 से ज्यादा ईंटे सिर पर ढोता है ये शख्स, स्किल देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान, आनंद्र महिंद्रा देना चाहते हैं सम्मान

By दीप्ती कुमारी | Updated: August 16, 2021 16:09 IST2021-08-16T15:39:07+5:302021-08-16T16:09:24+5:30

महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है , जिसे देखकर लोग हैरान हो रहे हैं । इस वीडियो में एक शख्स एक बार में 30 ईंटे बड़े स्किल के साथ उठाता नजर आ रहा है ।

anand mahindra shared video of a risky manual labour watch video for monday motivation | एक बार 30 से ज्यादा ईंटे सिर पर ढोता है ये शख्स, स्किल देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान, आनंद्र महिंद्रा देना चाहते हैं सम्मान

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsआनंद महिंद्रा ने शेयर किया एक शख्स का वीडियो किया शेयरगजब तरीके से शख्स ने एक बार में सिर पर उठाई 30 ईंटआनंद महिंद्रा इस शख्स को सम्मानित करना चाहते हैं

मुंबई :  सोशल मीडिया पर महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा  काफी एक्टिव रहते हैं । अक्सर वह अपने फॉलोवर्स के साथ तरह-तरह की वीडियोज और पोस्ट शेयर करते रहते हैं । आज भी उन्होंने एक ऐसा ही खास  वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया । इस वीडियो को देखने के बाद आप हैरान रह जाएंगे कि कैसे कोई शख्स अपने सिर पर एक बार में 30 ईंटे उठा  सकता है । 

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स एक के बाद एक करके 30 ईंटों  को साथ में अपने सिर पर रखता है । ऐसा लगता है कि वह इंसान नहीं मानो कोई रोबोट हो । साथ ही उसके ईंटे रखने की स्किल भी कमाल की है । इस वीडियो को शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने एक कैप्शन भी लिखा । कैप्शन में उन्होंने लिखा, ' किसी को भी ऐसा जोखिम भरा काम नहीं करना चाहिए लेकिन कड़ी मेहनत करने वाले लोगों की प्रशंसा करना जरूरी है  । अगर किसी को भी शख्स के बारे में जानकारी हो तो जरूर बताएं । मैं इस व्यक्ति को मशीन के साथ सम्मानित करना चाहता हूं ।'

 इस वीडियो को 90 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं और 7000 से अधिक लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी है । कई यूजर्स ने तो इसे दिल जीत लेने वाला वीडियो बताया है । सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है और लोगों ने अलग-अलग जगह के नाम बताकर आनंद महिंद्रा की मदद करने की भी कोशिश की । 
 

Web Title: anand mahindra shared video of a risky manual labour watch video for monday motivation

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे