Amrita Sher-Gil’s The Story Teller: टूटे सभी रिकॉर्ड, चित्रकारी ‘द स्टोरी टेलर’ 61.8 करोड़ में नीलाम, किसी भारतीय की सबसे महंगी कृति
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 18, 2023 05:46 PM2023-09-18T17:46:56+5:302023-09-18T17:47:39+5:30
Amrita Sher-Gil’s The Story Teller: अमृता शेरगिल की 1937 की कलाकृति “द स्टोरी टेलर” यहां शनिवार को सैफ्रोनार्ट के 'इवनिंग सेल: मॉडर्न आर्ट' में हुई नीलामी में बेची गई।

file photo
Amrita Sher-Gil’s The Story Teller: मशहूर चित्रकार अमृता शेरगिल की कृति “द स्टोरी टेलर” वैश्विक नीलामी में 61.8 करोड़ रुपये में बिकने के बाद किसी भारतीय की सबसे महंगी कृति बन गई है। शेरगिल की 1937 की कलाकृति “द स्टोरी टेलर” यहां शनिवार को सैफ्रोनार्ट के 'इवनिंग सेल: मॉडर्न आर्ट' में हुई नीलामी में बेची गई।
इस नीलामी में एम. एफ. हुसैन, वी.सी. गायतोंडे, जैमिनी रॉय और एफएस सूजा समेत विभिन्न कलाकारों की 70 से अधिक कलाकृतियां पेश की गईं। पिछले महीने रजा की 1989 की कलाकृति “गेस्टेशन” मुंबई में स्थित नीलामी घर पुंडोले ने 51.75 करोड़ रुपये में बेची थी, जो नीलामी में बेची गई अब तक की सबसे महंगी भारतीय कलाकृति बनी थी।
सैफ्रोनार्ट के सीईओ और सह-संस्थापक दिनेश वजीरानी ने कहा, “हमें इस सितंबर में नई दिल्ली में हमारी ईवनिंग सेल के कई कलाकारों के रिकॉर्ड स्थापित करने की खुशी है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि अमृता शेरगिल की 'द स्टोरी टेलर' को मिली रिकॉर्ड कीमत भारतीय कला बाजार में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।”