वीडियो: ईशा अंबानी की शादी में मेहमानों को खाना परोसते नजर आए अमिताभ, आमिर और ऐश्वर्या
By स्वाति सिंह | Published: December 16, 2018 10:33 AM2018-12-16T10:33:10+5:302018-12-16T10:36:09+5:30
इस वीडियो में अभिताभ बच्चन और आमिर खान मेहमानों को खाना परोसते नजर आ रहे हैं। इसके बाद से यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है।

वीडियो: ईशा अंबानी की शादी में मेहमानों को खाना परोसते नजर आए अमिताभ, आमिर और ऐश्वर्या
देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की 12 दिसबंर को महाराष्ट्र के टॉप रियल एस्टेट कंपनी के मालिक अजय पीरामल के इकलौते बेटे आनंद पीरामल से शादी हुई। इसे साल 2018 की सबसे बड़ी शादी माना जा रहा है।इस शादी में बॉलीवुड से लेकर राजनीति जगत की सभी नामचीन हस्तियां पहुंची थी।
इसी बीच यहां का एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में अभिताभ बच्चन और आमिर खान मेहमानों को खाना परोसते नजर आ रहे हैं। इसके बाद से यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है। इस वीडियो में यह साफ़ देखा जा सकता है कि कैसे दोनों मेहमानों की खातिरदारी में जुटे हैं। यहां सिर्फ अमिताभ बच्चन और आमिर ही नहीं बल्कि ऐश्वर्या राय भी मेहमानों को खाना सर्व करते नजर आईं हैं।
बता दें की इस शादी समारोह मे शामिल होने के लिए अनुष्का शर्मा, अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय, प्रियंका चोपड़ा, निक जोनास, सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी और बेटे के साथ, मनीष मल्होत्रा, आमिर खान, किरण राव, प्रणव मुखर्जी और देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह सहित तमाम लोग पहुंचे थे।
बता दें, मुकेश अंबानी का घर एंटीलिया फूलों से सजाया हुआ है। इससे पहले मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की उदयपुर में प्री वेडिंग पार्टी भी हुई थी। जिसमें देश-विदेश के कई सारे लोग शामिल हुए थे।