घर जाने के बजाए गलती से कर डाली तीन देशों की यात्रा
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: January 7, 2018 16:16 IST2018-01-07T16:15:22+5:302018-01-07T16:16:18+5:30
किशोर कुमार की चर्चित फिल्म 'चलती का नाम गाड़ी' का एक गाना 'जाते थे जापान पहुंच गए चीन' तो आपने जरूर ...

घर जाने के बजाए गलती से कर डाली तीन देशों की यात्रा
किशोर कुमार की चर्चित फिल्म 'चलती का नाम गाड़ी' का एक गाना 'जाते थे जापान पहुंच गए चीन' तो आपने जरूर सुना होगा, लेकिन क्या ऐसा सच में भी हो सकता है, आप कहेंगे, बिल्कुल नहीं। लेकिन ऐसा भी हकीकत में हुआ है कि एक शख्स ने घर जाने के लिए कैब बुक की थी और कर डाली तीन देशों की यात्रा कर डाली शख्स ने नए साल के जश्न में जमकर शराब पी और फिर घर जाने के लिए ऐप से कैब बुक कराई थी। यह शख्स नए साल की पूर्व संध्या पर डेनमार्क की राजधानी कोपनहेगन पहुंच गया। यहां उसने पार्टी में खूब शराब पी। नशे में धुत इस शख्स को आधी रात में जब घर जाने की सुध आई तो उसने टैक्सी बुक कर ली। शख्स ने ऐप से टैक्सी बुक की थी। चूंकि वह दूसरे देश में था इसलिए टैक्सी का रूट तीन देशों से गुजरते हुए 600 किलोमीटर की दूरी तय करके करीब साढ़े छह घंटे बाद वह अपने घर पहुंचा। घर पहुंचने के दौरान उसने डेनमार्क, स्वीडन और तक नार्वे की यात्रा की कर ले थी।