तपती गर्मी से बचने के लिए महिला ने कार में पोत दिया गोबर, वायरल हुई तस्वीर

By रजनीश | Updated: May 22, 2019 11:36 IST2019-05-22T11:36:11+5:302019-05-22T11:36:11+5:30

देश में दिनोंदिन बढ़ती जा रही जानलेवा गर्मी से बचाव के लिए लोग जरूरत के हिसाब से अलग-अलग तरीके अपनाते हैं। घर ठंडा रखने के लिए कूलर, एसी तो शरीर ठंडा रखने के लिए पानी, शरबत का इस्तेमाल करते हैं।

Ahmedabad woman covers white sedan with cow dung to beat the heat | तपती गर्मी से बचने के लिए महिला ने कार में पोत दिया गोबर, वायरल हुई तस्वीर

रूपेश ने लिखा कि उसने गाय के गोबर का इतना शानदार यूज पहली बार देखा है।

देशभर में जिस तेजी से तापमान बढ़ता जा रहा है उससे बचने के लिए लोग तरह-तरह के तरीके खोज रहे हैं। इसी गर्मी की मार झेल रहे अहमदाबाद की एक महिला ने कुछ ऐसा किया कि देखते ही वह चर्चा में आ गई। सोशल मीडिया में उसका कारनामा छा गया। 

महिला ने तपती गर्मी से बचाव के लिए पूरी कार को गाय के गोबर के पेंट कर दिया। कार की तस्वीर शेयर करने वाले फेसबुक यूजर रूपेश गौरांग दास ने एक सेडान कार को गाय के गोबर से पेंट किया हुआ देखा।

तस्वीर शेयर करने वाले रूपेश ने कैप्शन में लिखा कि उसने गाय के गोबर का इतना शानदार यूज पहली बार देखा है।  यह तस्वीर अमदावाद की है। 45 डिग्री वाली गर्मी से कार को बचाने का यह तरीका है। जिसमें सेजल नाम की महिला ने कार को ठंडा रखने के लिए गाय के गोबर से पोत दिया।


शेयर की गई तस्वीर में कार आगे से लेकर पीछे तक गाय के गोबर से ढंकी है। गाय का गोबर अधिकतर ग्रामीण इलाकों में फर्श और दीवार पोतने के काम आता है। इससे घर ठंडी में गर्म और गर्मी में ठंडा रहता है। 

Web Title: Ahmedabad woman covers white sedan with cow dung to beat the heat

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे