क्या यह है आगरा का कोरोना 'मॉडल'! क्वारेंटाइन किए गिए लोगों के साथ अछूतों जैसा व्‍यवहार, फेंककर दिया जा रहा है खाना

By पल्लवी कुमारी | Updated: April 27, 2020 08:53 IST2020-04-27T08:53:46+5:302020-04-27T08:53:46+5:30

उत्तर प्रदेश मं कोरोना से 1,843 मामले सामने आए हैं। जिसमें से 29 लोगों की मौत हो चुकी है। 289 लोग ठीक हो गए हैं। वहीं पूर देश में कोरोना के 27,892 मरीज हैं और 872 की मौत हो गई है।

Agra quarantine centre video viral Wear PPE throw food at people who in quarantine | क्या यह है आगरा का कोरोना 'मॉडल'! क्वारेंटाइन किए गिए लोगों के साथ अछूतों जैसा व्‍यवहार, फेंककर दिया जा रहा है खाना

तस्वीर स्त्रोत- ट्विटर

Highlightsइस घटना की पुष्टि करते हुए, आगरा के जिला मजिस्ट्रेट प्रभु नारायण सिंह ने कहा कि यह कुछ दिन पहले ऐसा हुआ था, और "अब सब कुछ ठीक है"।डीएम ने वीडियो सामने आने के बाद जांच के आदेश दिए हैं।

आगरा: कोरोना वायरस संकंट के एक बीच एक भी फिर उत्तर प्रदेश का आगरा मॉडल चर्चा में है। आगरा के क्वारेंटाइन सेंटर में संदिग्‍ध मरीजों के साथ अछूतों जैसा व्‍यवहार करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों को एक PPE किट पहना हुआ शख्श खाने-पीने की सामान फेंककर दे रहा है। क्वारेंटाइन सेंटर के उस खाने के सामने को लेने के लिए हाथों से झपटा मा रहे हैं। ये क्वारेंटाइन सेंटर आगरा-मथुरा रोड पर है। वीडियो में देखा जा सकता है कि  सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां कैसे उड़ाई जा रही हैं। 

वीडियो को ट्विटर पर एनडीटीवी के पत्रकार सौरभ शुक्ला ने शेयर किया है। वीडियो शेयर कर उन्होंने लिखा है, ''आगरा क्वारेंटाइन सेंटर की चौंका देने वाली तस्वीरें सामने आईं। क्वारेंटाइन किए गए लोगो को जानवरों की तरह सामने डाला जा रहा खाने का सामान...पीड़ित खाने/पीने के सामान पर टूट रहे हैं.. पानी की बोतलों और बिस्किट के पैकटों को दूर से फेंका जा रहा है, आगरा में 371 कोरोना के मरीज हैं।'' 

इंडियए एक्सप्रेस ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि कुछ स्थानिय लोगों ने दावा किया है कि यहां इसी तरह से क्वारेंटाइन सेंटर में खाना दिया जाता है। 

इस घटना की पुष्टि करते हुए, आगरा के जिला मजिस्ट्रेट प्रभु नारायण सिंह ने कहा कि यह कुछ दिन पहले ऐसा हुआ था, और "अब सब कुछ ठीक है"।

अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा है कि स्थिति का ध्यान रखा गया है। डीएम ने जांच के आदेश दिए हैं। भोजन वितरित करने में थोड़ी देरी हुई, यही कारण है कि क्वारेंटाइन सेंटर में रहने वाले लोग कुछ बेचैन हो गए। 

Web Title: Agra quarantine centre video viral Wear PPE throw food at people who in quarantine

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे