Watch: काचा बादाम के बाद अब 'भोपाली नमकीन वाला' का वीडियो हुआ वायरल, लोगों ने कहा-"वाह भाई वाह, क्या टैलेंट है"
By आजाद खान | Updated: September 4, 2022 12:45 IST2022-09-04T12:41:58+5:302022-09-04T12:45:19+5:30
सोशल मीडिया पर इस वीडियो देखने के बाद यूजर्स तरह-तरह के कमेन्ट करते हुए दिखाई दिए है। कुछ यूजर्स ने इसकी तारीफ की है तो कुछ ने इसके गाने पर म्यूजिक एल्बम भी बनाने को कहा है।

Watch: काचा बादाम के बाद अब 'भोपाली नमकीन वाला' का वीडियो हुआ वायरल, लोगों ने कहा-"वाह भाई वाह, क्या टैलेंट है"
Bhopali Namkeen Wala Video:सोशल मीडिया (Social Media) पर भोपाल के एक नमकीन वाले का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वह अजीबो-गरीब तरीके से नमकीन बेचते हुए देखा जा रहा है।
जब से यह वीडियो वायरल हुआ है, इसे हजारों में व्यूज और लाइक्स मिल चुके है। सोशल मीडिया यूजर्स भी इस फेरी वाले की तारीफ करते दिखाई दिए और इसे लेकर उनके द्वारा तरह-तरह के कमेन्ट्स भी शेयर किए जा रहे है।
क्या दिखा वीडियो में
वायरल इस वीडियो में यह देखा गया है कि एक शख्स बाइक पर सवार होकर नमकीन बेच रहा है। शख्स के नमकीन बेचने के अन्दाज को देख कर लोग उसके पास आ भी रहे है और उससे यह भी जानने की कोशिश कर रहे है कि वह क्या-क्या वैराइटी बेच रहा है।
#भोपाली नमकीन वाला... #भोपाल में टैलेंट की कमी नहीं... आप ही देखिये किस गज़ब अंदाज से जनाब नमकीन बेच रहें हैं..👍#Bhopalpic.twitter.com/J59Ssi6yu3
— Akash Shukla (@AkashSh78713983) September 3, 2022
वीडियो में यह भी देखा जा रहा है कि कैसे यह शख्स भोपाली अन्दाज में नमकीन के वैराइटी को बता रहा है और गाने के रूप में अपने सामान का प्रतार कर रहा है। जब आप पहली बार शख्स की बातों को सुनेंगे तो आपको लगेगा कि वह कोई गाना गा रहा है, लेकिन जब आप ध्यान से सुनेंगे को पता चलेगा कि वह गाने के जरिए नमकीन के वैराइटी को बता रहा है।
लोगों ने दिए रिएक्शन्स
इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स इस पर तरह-तरह के रिएक्शन्स भी दे रहे है। ऐसे में वीडियो देखने के बा एक यूजर ने कहा, 'वाह भाई वाह, क्या टैलेंट है।' वहीं एक और यूजर ने इसकी तारीफ की और कहा कि सामान बेचने का अच्छा तरीका है।
एक और यूजर ने इस पर अपनी राय देते हुए कहा कि वाह भोपाली भैया तो वहीं कुछ और लोगों ने इस गाने पर म्यूजिक एल्बम भी बनाने को कहा। ऐसे में यह वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है और इसे लोग शेयर भी कर रहे है।