Watch: काचा बादाम के बाद अब 'भोपाली नमकीन वाला' का वीडियो हुआ वायरल, लोगों ने कहा-"वाह भाई वाह, क्या टैलेंट है"

By आजाद खान | Updated: September 4, 2022 12:45 IST2022-09-04T12:41:58+5:302022-09-04T12:45:19+5:30

सोशल मीडिया पर इस वीडियो देखने के बाद यूजर्स तरह-तरह के कमेन्ट करते हुए दिखाई दिए है। कुछ यूजर्स ने इसकी तारीफ की है तो कुछ ने इसके गाने पर म्यूजिक एल्बम भी बनाने को कहा है।

After wb Kacha Badam now video Bhopali Namkeen Wala went viral people said Wow brother what talent video viral | Watch: काचा बादाम के बाद अब 'भोपाली नमकीन वाला' का वीडियो हुआ वायरल, लोगों ने कहा-"वाह भाई वाह, क्या टैलेंट है"

Watch: काचा बादाम के बाद अब 'भोपाली नमकीन वाला' का वीडियो हुआ वायरल, लोगों ने कहा-"वाह भाई वाह, क्या टैलेंट है"

Highlightsसोशल मीडिया पर भोपाली नमकीन वाले का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में उसे गाने के रुप में नमकीन बेचते हुए देखा जा रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने इसे लेकर खूब कमेन्टस् भी किया है।

Bhopali Namkeen Wala Video:सोशल मीडिया (Social Media) पर भोपाल के एक नमकीन वाले का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वह अजीबो-गरीब तरीके से नमकीन बेचते हुए देखा जा रहा है। 

जब से यह वीडियो वायरल हुआ है, इसे हजारों में व्यूज और लाइक्स मिल चुके है। सोशल मीडिया यूजर्स भी इस फेरी वाले की तारीफ करते दिखाई दिए और इसे लेकर उनके द्वारा तरह-तरह के कमेन्ट्स भी शेयर किए जा रहे है। 

क्या दिखा वीडियो में

वायरल इस वीडियो में यह देखा गया है कि एक शख्स बाइक पर सवार होकर नमकीन बेच रहा है। शख्स के नमकीन बेचने के अन्दाज को देख कर लोग उसके पास आ भी रहे है और उससे यह भी जानने की कोशिश कर रहे है कि वह क्या-क्या वैराइटी बेच रहा है। 

वीडियो में यह भी देखा जा रहा है कि कैसे यह शख्स भोपाली अन्दाज में नमकीन के वैराइटी को बता रहा है और गाने के रूप में अपने सामान का प्रतार कर रहा है। जब आप पहली बार शख्स की बातों को सुनेंगे तो आपको लगेगा कि वह कोई गाना गा रहा है, लेकिन जब आप ध्यान से सुनेंगे को पता चलेगा कि वह गाने के जरिए नमकीन के वैराइटी को बता रहा है। 

लोगों ने दिए रिएक्शन्स 

इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स इस पर तरह-तरह के रिएक्शन्स भी दे रहे है। ऐसे में वीडियो देखने के बा एक यूजर ने कहा, 'वाह भाई वाह, क्या टैलेंट है।' वहीं एक और यूजर ने इसकी तारीफ की और कहा कि सामान बेचने का अच्छा तरीका है। 

एक और यूजर ने इस पर अपनी राय देते हुए कहा कि वाह भोपाली भैया तो वहीं कुछ और लोगों ने इस गाने पर म्यूजिक एल्बम भी बनाने को कहा। ऐसे में यह वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है और इसे लोग शेयर भी कर रहे है। 

Web Title: After wb Kacha Badam now video Bhopali Namkeen Wala went viral people said Wow brother what talent video viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे