इमरान खान के भाषण के बाद कांग्रेस की किरकिरी, ट्रेंड हुआ #ShameOnCongress,लोगों की मांग- 'इन्हें अब एक भी वोट मत दो'

By पल्लवी कुमारी | Published: September 28, 2019 12:42 PM2019-09-28T12:42:50+5:302019-09-28T12:42:50+5:30

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने यूएन में अपने भाषण के दौरान कहा, 'पिछली कांग्रेस सरकार के गृहमंत्री ने कहा था कि आरएसएस के कैंपों में आतंकी बनने की ट्रेनिंग दी जाती है। कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने का पीएम मोदी और आरएसएस का एजेंडा है।'

after imran khan UNGA speech congress trolled people says Shame On Congress | इमरान खान के भाषण के बाद कांग्रेस की किरकिरी, ट्रेंड हुआ #ShameOnCongress,लोगों की मांग- 'इन्हें अब एक भी वोट मत दो'

इमरान खान के भाषण के बाद कांग्रेस की किरकिरी, ट्रेंड हुआ #ShameOnCongress,लोगों की मांग- 'इन्हें अब एक भी वोट मत दो'

Highlightsपाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के संयुक्त राष्ट्र महासभा के भाषण के किल्प को भी सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। ट्विटर पर #ShameOnCongress ट्रेंड कर रहा है।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में दिए भाषण के बाद ट्विटर पर #ShameOnCongress ट्रेंड हो रहा है। इस ट्रेंड के साथ लोग मांग कर रहे हैं कि अब इस पार्टी को देश वासियों को एक भी वोट नहीं देना चाहिए। असल में 27 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा में इमरान खान ने अपने भाषण में कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार के गृहमंत्री ने कहा था कि आरएसएस के कैंपों में आतंकी तैयार किए जाते हैं। इसी के बाद से लोगों ने ट्विटर पर #ShameOnCongress के साथ ट्वीट करना शुरू किया। 

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के संयुक्त राष्ट्र महासभा के भाषण के किल्प को भी सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। बीजेपी आईटी सेल के अधिकारी पुनित अग्रवाल ने लिखा है, पाकिस्तान हमेशा से ही यूएन में कांग्रेस को कोट करता रहता है। कांग्रेस एंटी इंडिया है।

वहीं वेरीफाइड यूजर रमेश सोलंकी ने लिखा है, मैं महादेव की कसम खाता हूं कांग्रेस या उसके किसी भी नेता को जिंदगी में कभी वोट नहीं करूंगा। जो मेरे देश का नहीं वो मेरा नहीं। 

एक यूजर ने लिखा, ''आदरणीय सोनिया गांधी जी आज आप बहुत खुश होंगी, जो आपका उद्देश्य था, हिंदुओं को और हिंदुस्तान को अपमानित करने का,अंतरष्ट्रिय जगत में, उस उद्देश्य को एक क़दम आगे बढ़ाने का असफल प्रयास किया है “कांग्रेस का यार-इमरान खान” ने''

आप भी देखें प्रतिक्रिया 

इमरान खान ने कांग्रेस और संघ को लेकर क्या कहा? 

इमरान खान ने यूएन में अपने भाषण के दौरान कहा, 'पिछली कांग्रेस सरकार के गृहमंत्री ने कहा था कि आरएसएस के कैंपों में आतंकी बनने की ट्रेनिंग दी जाती है। कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने का पीएम मोदी और आरएसएस का एजेंडा है।'

साल 2013 में तत्कालीन गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा था कि उनके पास इस बात की रिपोर्ट है कि बीजेपी और संघ के ट्रेनिंग कैंप में की ट्रेनिंग दी जाती है। हालांकि कुछ ही घंटे बाद ही शिंदे अपनी बात से पलट गए थे। इसके बाद शिंदे सफाई देते हुए कह दिया कि उन्होंने हिंदू आतंकवाद नहीं बल्कि भगवा आतंकवाद कहा था।

Web Title: after imran khan UNGA speech congress trolled people says Shame On Congress

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे