हैदराबाद कांड के बाद सोशल मीडिया पर उठे सवाल, बताइए रेप के आरोपी MLA कुलदीप सिंह सेंगर व चिन्मयानंद का एनकाउंटर कब हो रहा है?
By पल्लवी कुमारी | Updated: December 6, 2019 17:12 IST2019-12-06T17:12:10+5:302019-12-06T17:12:10+5:30
हैदराबाद में वेटनरी डॉक्टर के गैंगरेप और मर्डर के 10 दिन बाद चारों आरोपी पुलिस एनकाउंटर में मारे गए है। हैदराबाद के पुलिस कमिश्नर वी सी सज्जनर ने पुष्टि करते हुए कहा कि इन लोगों ने उस वक्त भागने की कोशिश की थी, तब उनका एनकाउंटर किया गया।

हैदराबाद कांड के बाद सोशल मीडिया पर उठे सवाल, बताइए रेप के आरोपी MLA कुलदीप सिंह सेंगर व चिन्मयानंद का एनकाउंटर कब हो रहा है?
हैदराबाद दिशा (बदला हुआ नाम) गैंगरेप और हत्याकांड के सभी चारों आरोपी पुलिस एनकाउंटर में मारे गए हैं। शुक्रवार तड़के तेलंगाना पुलिस ने आरोपियों को एनकाउंटर में ढेर किया। इस एनकाउंटर के बाद सोशल मीडिया पर उन्नाव गैंगरेप के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और पूर्व मंत्री रेप के आरोपी स्वामी चिन्मयानंद ट्रेंड में आ गए हैं। ट्विटर पर #Sengar ट्रेंड कर रहा है। जिसके साथ लोग पूछ रहे हैं कि क्या इन रेप के आरोपियों के साथ भी वही होगा जो हैदराबाद गैंगरेप के चारों आरोपियों के साथ हुआ। इस ट्रेंड के साथ रेप के आरोपों में जेल में आसाराम बापू का भी नाम लिया जा रहा है। कुलदीप सिंह सेंगर और चिन्मयानंद दोनों को बीजेपी ने पार्टी से रेप के आरोपों के बाद निकाल दिया था।
हैदराबाद में वेटनरी डॉक्टर के गैंगरेप और मर्डर के 10 दिन बाद चारों आरोपी पुलिस एनकाउंटर में मारे गए है। हैदराबाद के पुलिस कमिश्नर वी सी सज्जनर ने इस बात की पुष्टी की है।
देखें लोगों की प्रतिक्रिया
वैरिफाइड यूजर गौरव पंडित ने कहा, अगर # एनकाउंटर ही आगे का रास्ता है और बलात्कार के आरोपियों को मुठभेड़ों में मार दिया जाना चाहिए, तो कोई मुझे बताए कि बीजेपी से निष्कासित विधायक कुलदीप सेंगर, बीजेपी के पूर्व मंत्री चिन्मयानंद, बीजेपी सांसद निहाल चंद और उनके जैसे कई के बारे में क्या राय है? साथ ही, आतंकी आरोपी बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर के बारे में क्या कहेंगे?
If #Encounter is the way forward and rape accused should be killed in encounters, then someone please tell me what about BJP MLA Kuldeep Sengar, former BJP Minister Chinmayanand, BJP MP Nihal Chand and many more of them?
— Gaurav Pandhi (@GauravPandhi) December 6, 2019
Also, what about terror accused BJP MP Pragya Thakur?
Weren't you a minister in June 2017, when a girl was raped in Unnao? In July 2018, when the CBI filed charges against your party MLA Sengar?
— Prem Panicker (@prempanicker) December 6, 2019
"Liberals" are standing not "with rapists" but FOR rule of law. Which you are SWORN to uphold. https://t.co/VPK3tcLqe0
Yeah, we all saw this man speak up when his party colleague Sengar brutalised a young girl & her family was systematically bumped off. Or when his party gave a ticket to Shashi Bhushan Mehta accused of murdering a teacher and dumping her body on the road! https://t.co/xgUnuFm5ou
— Rohini Singh (@rohini_sgh) December 6, 2019
तहसीन पूनावाला ने लिखा, क्या आसाराम या एक सेंगर या चिन्मयानंद को भी यही सजा मिलेगी? या मुठभेड़ों का मतलब सिर्फ गरीबों के लिए है?
Two wrongs do not make a Right ! We are rapidly descending into an anarchy and NO RULE of LAW! The government can't indulge in encounters this way.
— Tehseen Poonawalla Official (@tehseenp) December 6, 2019
Will Asaram or a high profile Sengar or a Chinmyanand also meet with the same fate ? Or are encounters meant for the poor? https://t.co/pyvEOwgMh1
In 2017 Unnao rape case, the victim's almost entire family has been wiped out allegedly at the behest of accused MLA Kuldeep Sengar.
— THE SKIN DOCTOR (@theskindoctor13) December 6, 2019
Retweet if you want @myogiadityanath and @Uppolice to deliver justice the way Hyderabad police did in #DishaCase.
So when are you encountering Sengar, Chinmayanand and M J Akbar? https://t.co/XOVUh3zxbR
— Arjun (@arjundsage) December 6, 2019
Now UP Police should learn from Hyderabad Police to implement this technique on Chinmayand & Kuldeep Sengar .
— Mahesh Prakash Sahoo (@MaheshPSahoo) December 6, 2019
Will these cops take the same action against BJP MLA Sengar, Nityananda, Chinmayanand and Asaram Bapu and others accused of rape?
— priyankathirumurthy (@priyankathiru) December 6, 2019
Totally agree with you, Vivek. Now let’s do the same to Asaram, Sengar and all such other convicted rapists, what says. Same spot, same time frame. That should be fun, nahin? What do you have to say about that? https://t.co/LhAtZ0e1Q2
— Vaibhav Vishal (@ofnosurnamefame) December 6, 2019
कुलदीप सिंह सेंगर पर 2017 में लगा था रेप का आरोप
जून 2017 में पीड़िता ने आरोप लगाया था कि उन्नाव से विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने उसका रेप किया था। मामले में पहले तो यूपी पुलिस ने विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ एफआईआर लिखने से मना कर दिया था। लेकिन अप्रैल 2018 को पीड़िता ने विधायक के खिलाफ एफआईआर की मांग करते हुए लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास के बाहर आत्मदाह करने की कोशिश की। जिसके बाद मामले की जांच शुरू हुई।
इसी बीच अप्रैल 2018 को पीड़िता के पिता की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई। जिसका आरोप भी विधायक पर लगा। मामले को बाद में सीबीआई को सौंपा गया। सीबीआई ने जुलाई 2018 में पहली चार्जशीट दाखिल की, जिसमें कुलदीप सेंगर को मुख्य आरोपी बनाया गया। जिसके बाद आरोपी विधायक को गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि बाद में आरोप विधायक को जमानत दे दी गई। इस केस में अभी अंतिम फैसला नहीं आया है।
चिन्मयानंद पर लॉ की छात्रा ने लगाया रेप का आरोप
पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद द्वारा अपने आश्रम की एक शिष्या के साथ 2011 में कथित तौर पर किए गए बलात्कार किए जाने का मामला दर्ज है। इस मामले फिलहाल चिन्मयानंद जेल में बंद है।
जानें हैदराबाद एनकाउंटर और हैदराबाद गैंगरेप कांड के बारे में
हैदराबाद में वेटनरी डॉक्टर के गैंगरेप और मर्डर के 10 दिन बाद चारों आरोपी पुलिस एनकाउंटर में मारे गए है। हैदराबाद के पुलिस कमिश्नर वी सी सज्जनर ने पुष्टि करते हुए कहा कि इन लोगों ने उस वक्त भागने की कोशिश की थी, जब इन्हें क्राइम सीन दोहराने के लिए ले वहां ले जाया गया था, जहां पीड़िता के साथ हैवानियत की गई थी। पुलिस कहना है कि आरोपियों ने हथियार छीनकर पुलिस पर फायरिंग करने की। इसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें ये चारों आरोपी मारे गए। पुलिस के मुताबिक इस घटना में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।
चारों आरोपियों में मुख्य आरोपी का नाम मोहम्मद आरिफ है। 26 वर्षीय मुख्य आरोपी मोहम्मद आरिफ एक लॉरी ( ट्रक जैसी गाड़ी) चालक था। शिवा (20), एक ट्रक में ड्राइवर और क्लीनर के रूप में काम करता था, जबकि चिंताकुंता (20) और नवीन (20) दूसरे ट्रक में काम करते थे। 27 नवंबर की रात हैदराबाद की 26 वर्षीय महिला डॉक्टर का गैंगरेप और हत्या कर जला दिया गया था। 28 नवंबर की सुबह हाईवे-44 के एक ब्रिज के नीचे पीड़िता की लाश मिली थी।