Delhi Exits Poll 2020 में आप की जीत, बीजेपी नेता कपिल मिश्रा का ट्वीट-सभी एग्जिट पोल गलत साबित होने जा रहे हैं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 8, 2020 07:48 PM2020-02-08T19:48:29+5:302020-02-08T19:48:29+5:30

Delhi Exits Poll 2020: सभी चैनलों के एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी को बहुमत दिया गया है. दिल्ली में केजरीवाल सरकार की वापसी हो सकती है.

AAP victory in Delhi Exits Poll 2020, BJP leader Kapil Mishra's tweet - all exit polls are going to be proved wrong | Delhi Exits Poll 2020 में आप की जीत, बीजेपी नेता कपिल मिश्रा का ट्वीट-सभी एग्जिट पोल गलत साबित होने जा रहे हैं

दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी के साथ कपिल मिश्रा (फाइल फोटो)

Highlightsसी वोटर-एबीपी ने आम आदमी पार्टी को 49-63 सीटें दी हैं.टीवी 9 भारतवर्ष ने केजरीवाल की पार्टी को 54 सीटें दी है.

Delhi Exits Poll 2020 के अनुसार लगातार तीसरी बार दिल्ली में केजरीवाल सरकार के वापसी के आसार है। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में 8 फरवरी को हुए मतदान में खबर लिखे जाने तक 57 फीसदी वोटिंग हुई है। दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी रणबीर सिंह ने बताया है कि अभी कुछ बूथों पर मतदान जारी है। वोटिंग प्रतिशत और बढ़ने की संभावना है।

पार्टीइंडिया टु़डे-एक्सिससी वोटर-एबीपीटीवी-9 भारतवर्ष-Ciceroटाइम्स नाउ+IPSOS

रिपब्लिक टीवी-जन की बात

आप049-63544448-61
बीजेपी+005-19152609-21
कांग्रेस00-4010000-01

वहीं सभी चैनलों के एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी की जीत रही है। बीजेपी पिछली बार से बढ़त में दिख रही है। वहीं कांग्रेस का हाल बेहाल है। एग्जिट पोल के नतीजों पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट किया, सभी एग्जिट पोल गलत साबित होने जा रहे हैं।

वहीं दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया, हम भारी अंतर से जीत रहे हैं।

Web Title: AAP victory in Delhi Exits Poll 2020, BJP leader Kapil Mishra's tweet - all exit polls are going to be proved wrong

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे