AAP ने ऐसी तस्वीर शेयर कर दी दशहरा की बधाई कि ट्रोल हुए केजरीवाल, लोगों ने कहा- 'दिल्ली का एक ही रावण है...'

By पल्लवी कुमारी | Published: October 8, 2019 04:14 PM2019-10-08T16:14:49+5:302019-10-08T16:14:49+5:30

कुछ दिनों पहले अरविंद केजरीवाल अपने एक बयान को लेकर ट्रोल हो गए थे। जिसमें उन्होंने कहा था कि बिहार से एक आदमी 500 रुपए का टिकट लेकर दिल्ली में आता है और 5 लाख रुपए का इलाज करवाकर वापस चला जाता है। 

aap party congratulate Dussehra Twitterati troll CM Arvind Kejriwal | AAP ने ऐसी तस्वीर शेयर कर दी दशहरा की बधाई कि ट्रोल हुए केजरीवाल, लोगों ने कहा- 'दिल्ली का एक ही रावण है...'

AAP ने ऐसी तस्वीर शेयर कर दी दशहरा की बधाई कि ट्रोल हुए केजरीवाल, लोगों ने कहा- 'दिल्ली का एक ही रावण है...'

Highlightsआप द्वारा शेयर की गई कार्टून इमेज में केजरीवाल धनुष चलाकर रावण का वध करते दिख रहे हैं। कार्टून इमेज में प्रदूषण, डेंगू, अशिक्षा, बीमारी और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों को रावण बताया गया है।

आम आदमी पार्टी (AAP) प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दशहरा के मौके पर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं। दशहरा पर आम आदमी पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक कार्टून वाली तस्वीर शेयर कर पर्व की बधाई। जिसके बाद खुद आप पार्टी ट्रोल होने लगे। इस कार्टून को शेयर करते ही यूजर्स आप को ट्रोल करने लगे और सीएम केजरीवाल को लेकर मीम्स शेयर करने लगे। 

आप द्वारा शेयर की गई कार्टून इमेज में केजरीवाल धनुष चलाकर रावण का वध करते दिख रहे हैं। तस्वीर में लिखा , 'बुराई का नाश हो' और रावण के ऊपर लिखा है 'प्रदूषण, डेंगू, अशिक्षा, बीमारी और भ्रष्टाचार।''

एक यूजर ने लिखा, ''रावण भी सोच रहा होगा कि मैं तो रावण हूं, पर ये दूसरा रावण कहां से आ गया मुझे मारने। 

एक यूजर ने लिखा, सीधे लिख देना था कि केजरीवाल का नाश हो कार्टून बना कर अपनी ही नेता का शमशान यात्रा निकाल रहे हो क्योंकि रावण तो अपना केजरी ही है ना। 

एक यूजर ने लिखा, आम आदमी पार्टी का नाश ही, अधर्म का नाश होगा, इस बार चुनाव में जनता, आप की लंका में आग लगाएगी। 

कुछ दिनों पहले अरविंद केजरीवाल अपने एक बयान को लेकर ट्रोल हो गए थे। जिसमें उन्होंने कहा था कि बिहार से एक आदमी 500 रुपए का टिकट लेकर दिल्ली में आता है और 5 लाख रुपए का इलाज करवाकर वापस चला जाता है। 

Web Title: aap party congratulate Dussehra Twitterati troll CM Arvind Kejriwal

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे