'आप' विधायक आतिशी के दावे को केरल सरकार ने बताया झूठा! कहा- 'दिल्ली मॉडल' को समझने के लिए राज्य शिक्षा विभाग ने नहीं भेजी है कोई टीम

By विनीत कुमार | Published: April 24, 2022 03:03 PM2022-04-24T15:03:01+5:302022-04-24T15:08:02+5:30

आप विधायक आतिशी के शनिवार को किए एक ट्वीट पर केरल की सरकार की ओर से सवाल खड़े कर दिए गए हैं। केरल के शिक्षा मंत्री ने कहा है कि उनके राज्य से किसी अधिकारी को दिल्ली की शिक्षा के मॉडल के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए नहीं भेजा गया।

AAP MLA Atishi claim refuted by Kerala Education Minister on officials visit to Delhi school | 'आप' विधायक आतिशी के दावे को केरल सरकार ने बताया झूठा! कहा- 'दिल्ली मॉडल' को समझने के लिए राज्य शिक्षा विभाग ने नहीं भेजी है कोई टीम

'आप' विधायक आतिशी के दावे पर केरल सरकार ने खड़े किए सवाल (फोटो- ट्विटर)

Highlightsआम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी के दावे पर केरल की सरकार ने उठा दिए सवाल।केरल की सरकार ने कहा कि उनका कोई अधिकारी दिल्ली के शिक्षा मॉडल को देखने नहीं गया।आतिशी ने शनिवार को कुछ तस्वीरें ट्वीट कर दावा किया था कि केरल के अधिकारी दिल्ली के शिक्षा मॉडल को देखने आए हैं।

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) की विधायक आतिशी ने शनिवार को एक ट्वीट कर दावा किया कि केरल के अधिकारियों ने दिल्ली के शिक्षा मॉडल को समझने के लिए दिल्ली के सरकारी स्कूलों का दौरा किया था। आतिशी के अनुसार केरल से आए ये अधिकारी दिल्ली के शिक्षा मॉडल अपने यहां लागू करान के लिए इसे समझना चाहते थे। अब हालांकि आतिशी के इस दावे पर सवाल खड़े हो गए हैं। 

दरअसल, केरल सरकार ने इस तरह के दौरे पर किसी भी अधिकारी को दिल्ली भेजने से इनकार किया है। केरल के शिक्षा मंत्री वी शिवनकु्ट्टी ने ऐसी कोई भी टीम राज्य की ओर से दिल्ली भेजने की बात से इनकार किया है। साथ ही शिक्षा मंत्री ने ये भी कहा कि दिल्ली की शिक्षा विभाग की एक टीम पिछले केरल मॉडल को समझन के लिए राज्य में आई थी।

शिवनकुट्टी ने ट्वीट किया, 'केरल के शिक्षा विभाग ने 'दिल्ली मॉडल' के बारे में जानने के लिए किसी को नहीं भेजा है। साथ ही पिछले महीने 'केरल मॉडल' का अध्ययन करने के लिए दिल्ली से आए अधिकारियों को भी हर संभव सहायता प्रदान की गई। हम जानना चाहेंगे कि आप विधायक ने किन 'अधिकारियों' का स्वागत किया।'

बता दें कि शनिवार को एक ट्वीट में आप नेता और दिल्ली के कालकाजी से विधायक आतिशी ने कहा था, 'कालकाजी में हमारे एक स्कूल में केरल के अधिकारियों की मेजबानी करना अद्भुत अनुभव रहा। वे हमारे शिक्षा मॉडल को अपने राज्य में लागू करने के लिए समझने के इच्छुक थे। यह अरविंद केजरीवाल की सरकार का राष्ट्र निर्माण का विचार है। सहयोग के माध्यम से विकास।' आम आदमी पार्टी के ट्विटर हैंडल से भी इस संबंध में ट्वीट किया गया था।

Web Title: AAP MLA Atishi claim refuted by Kerala Education Minister on officials visit to Delhi school

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे