WB: भारी भीड़ वाले लोकल ट्रेन में घोड़े ने किया रेल का सफर, वायरल फोटो देख लोग रह गए दंग, रेलवे ने दिए जांच के आदेश

By आजाद खान | Published: April 8, 2022 02:54 PM2022-04-08T14:54:36+5:302022-04-08T14:57:37+5:30

मामले में रेलवे ने कहा है कि वह घटना की जांच करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि घटना की पुष्टी होने पर ही आगे की कार्रवाई पूरी की जाएगी।

a horse travel in local train in west bengal sealdah diamond harbour down local train photo goes viral eastern railway order probe | WB: भारी भीड़ वाले लोकल ट्रेन में घोड़े ने किया रेल का सफर, वायरल फोटो देख लोग रह गए दंग, रेलवे ने दिए जांच के आदेश

WB: भारी भीड़ वाले लोकल ट्रेन में घोड़े ने किया रेल का सफर, वायरल फोटो देख लोग रह गए दंग, रेलवे ने दिए जांच के आदेश

Highlightsपश्चिम बंगाल में एक अजीबो-गरीब मामले सामने आया है।यहां पर अन्य यात्रियों के साथ एक घोड़े के ट्रेन में सफर करने का फोटो खूब वायरल हो रहा है।यह घटना सियालदाह डायमंड हारबर लोकल लाइन में हुआ है।

Horse Travel in Kolkata Local Train: लोकल ट्रेन हमारी यात्री का एक हिस्सा है। इसके जरिए हर रोज हजारों लोग एक जगह से दूसरे जगह से बहुत ही आसानी से चले जाते हैं। लेकिन उस समय क्या होगा जब भारी भीड़ वाली लोकल ट्रेन में कोई घोड़ा भी आपके साथ सवार हो जाए। ऐसा ही कुछ नजारा कल पश्चिम बंगाल के सियालदाह डायमंड हारबर डाउन लोकल ट्रेन में देखने को मिला, जहां लोकल ट्रेन में आम लोगों के साथ एक घोड़े के सफर करने का फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देख सभी अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। 

क्या है पूरा मामला

यह घटना पश्चिम बंगाल के सियालदाह डायमंड हारबर लोकल लाइन की बताई जा रही है, जहां लोगों को एक घोड़े के साथ अपनी यात्रा को पूरा करना पड़ा था। फोटो में यह देखा जा रहा है कि कैसे घोड़ा और यात्रियों के साथ लोकल ट्रेन में खड़ा है और उसके आस-पास अन्य यात्री खड़े हैं। यात्री के दौरान ही किसी यात्री ने घोड़े की फोटो खिंचकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया जो अब खूब वायरल हो रहा है। वायरल फोटो को देख कई लोग तरह-तरह के सवाल भी कर रहे है। कुछ लोग कर रहे है कि घोड़े को स्टेशन में घुसने की इजाजत कैसे मिली। वहीं कुछ यूजरों इस पर मिली जुली प्रतिक्रिया भी दी है। 

रेलवे घटना की कराई जांच

हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, इस फोटो के वायरल होने के बाद रेलवे ने इसकी जांच करने की बात कही है। रेलवे पहले यह जानने की कोशिश करेगी कि क्या यह फोटो असली है। अगर फोटो असली है तो जांच के बाद कार्रवाई भी होगी। मामले में जब पूर्वी रेलवे के प्रवक्ता से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वे भी इस फोटो के बारे में सुने है, लेकिन उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि यह कहां और कब की घटना है। बताया जा रहा है कि यह घोड़ा पास के एक इलाके से रेस लड़ कर आ रहा था। 
 

Web Title: a horse travel in local train in west bengal sealdah diamond harbour down local train photo goes viral eastern railway order probe

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे