तेज रफ्तार में कपड़े की दुकान में घूसा मोटरसाइकिल, बाल-बाल बचे ग्राहक; सीसीटीवी में कैद हुआ पूरा वाकया

By अनिल शर्मा | Updated: November 11, 2021 10:03 IST2021-11-11T09:44:35+5:302021-11-11T10:03:23+5:30

इस हादसे में किसी को को चोट नहीं आई है। गनीमत यह रही कि बाइक की चपेट में आने से सभी ग्राहक साफ-साफ बच गए। बाइकसवार भी बाद में अपने बल पर खड़ा होने में कामयाब होता है। 

a bike was robbed in clothing store in telangana incident was captured in cctv | तेज रफ्तार में कपड़े की दुकान में घूसा मोटरसाइकिल, बाल-बाल बचे ग्राहक; सीसीटीवी में कैद हुआ पूरा वाकया

तेज रफ्तार में कपड़े की दुकान में घूसा मोटरसाइकिल, बाल-बाल बचे ग्राहक; सीसीटीवी में कैद हुआ पूरा वाकया

Highlightsघटना तेलंगाना के खम्मम जिले के रावीचेट्टू बाजार में सोमवार रात करीब साढ़े आठ बजे हुईदुर्घटना मोटरसाइकिल के ब्रेक की विफलता के कारण हुई थी

तेलंगानाःतेलंगाना में एक कपड़े की दुकान में तेज रफ्तार में मोटरसाइकिल घूस गया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह घटना सोमवार रात की है जब लोग दुकान में खरीदारी कर रहे थे। 

दुकान की सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक दुकान में लोग खरीदारी कर रहे थे तभी अचानक तेज रफ्तार में एक बाइक दुकान के अंदर जा टकराता है। बाइक इतनी तेज होती है कि दुकान के काउंटर से टकराने के बाद जहां बाइक गिर जाती है वहीं बाइकसवार उछल कर नीचे काउंटर के पीछे जा गिरता है।

हालांकि इस हादसे में किसी को को चोट नहीं आई है। गनीमत यह रही कि बाइक की चपेट में आने से सभी ग्राहक साफ-साफ बच गए। बाइकसवार भी बाद में अपने बल पर खड़ा होने में कामयाब होता है। 

बताया जा रहा है कि घटना तेलंगाना के खम्मम जिले के रावीचेट्टू बाजार में सोमवार रात करीब साढ़े आठ बजे हुई। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के ऑडियो से पता चलता है कि दुर्घटना मोटरसाइकिल के ब्रेक की विफलता के कारण हुई थी। बाइक चलानेवाले से इसके बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि मोटरसाइकिल का ब्रेक फेल हो गया था। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है।

Web Title: a bike was robbed in clothing store in telangana incident was captured in cctv

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे