बिहार: बांका जिले में मिड डे मील खाने से 93 बच्चे हुए बीमार, छात्रों ने लगाया भोजन में छिपकली गिरने का आरोप

By आजाद खान | Published: July 20, 2023 02:26 PM2023-07-20T14:26:04+5:302023-07-20T14:32:32+5:30

बांका जिला के मजिस्ट्रेट अंशुल कुमार ने कहा है कि "घटना की जानकारी मिलने के बाद तुरंत एक खंड विकास अधिकारी को जांच के लिए भेजा गया था। घटनास्थल से मिड डे मील में कोई छिपकली नहीं मिली है। हर बार जब स्कूल में मिड डे मील तैयार किया जाता है, तो छात्रों को परोसे जाने से पहले शिक्षक और रसोइया इसे खाते हैं।"

93 children fall ill after eating mid-day meal in bihar Banka district students allege lizards in food | बिहार: बांका जिले में मिड डे मील खाने से 93 बच्चे हुए बीमार, छात्रों ने लगाया भोजन में छिपकली गिरने का आरोप

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsबिहार के बांका जिले में मिड डे मील खाने से 93 बच्चे बीमार पड़ गए है। छात्रों का दावा है कि उनके भोजन में छिपकली मिली हैं। हालांकि छात्रों के इस आरोप को अधिकारी ने गलत बताया है।

पटना:बिहार के बांका जिले के एक सरकारी स्कूल में मिड डे मील खाने से 93 बच्चे बीमार पड़ गए है। इस बात की जानकारी एक अधिकारी ने दी है। जानकारी के अनुसार, मिड डे मील खाने के बाद छात्रों ने पेट में दर्द और उल्टी की शिकात की थी। 

इसके बाद सभी छात्रों को रजौन ब्लॉक के एक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था जहां उनकी हल्की इलाज कर उन्हें घर भेज दिया गया था। स्कूल में पढ़ रहे छात्रों ने दावा किया है कि उनके मिड डे मील में मरी हुई छिपकली मिली है जिससे वे बीमार पड़े है। घटना के बाद जिला मजिस्ट्रेट का बयान भी सामने आया है।

क्या है पूरा मामला

यह घटना बुधवार को रजौन प्रखंड के आनंदपुर मध्य विद्यालय में घटी है। बांका के जिले के एक सरकारी स्कूल में पढ़ रहे छात्रों का दावा है कि उनको परोसे गए मिड डे मील में मरी हुई छिपकली थी इस कारण वे बीमार पड़ गए है। हालांकि अधिकारियों ने मील में किसी छिपकली मिलने की बात से इंकार किया है। 

हालांकि इस घटना के बाद स्कूल के तरह से कोई बयान नहीं आया है। यही नहीं मामले की जांच के आदेश दिए गए है कि नहीं इसका भी खुलासा नहीं हुआ है। बता दें कि मिड डे मील में किसी जानवर के गिर जाने का यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके है। 

घटना पर क्या बोले जिला मजिस्ट्रेट

मामले में जिला मजिस्ट्रेट का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा है कि "घटना की जानकारी मिलने के बाद तुरंत एक खंड विकास अधिकारी को जांच के लिए भेजा गया था। घटनास्थल से मिड डे मील में कोई छिपकली नहीं मिली है। हर बार जब स्कूल में मिड डे मील तैयार किया जाता है, तो छात्रों को परोसे जाने से पहले शिक्षक और रसोइया इसे खाते हैं।"
 

Web Title: 93 children fall ill after eating mid-day meal in bihar Banka district students allege lizards in food

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे