8 साल की बच्ची दिखने लगी 80 की, इस वजह से हुई मौत
By पल्लवी कुमारी | Updated: January 2, 2018 15:09 IST2018-01-02T14:52:21+5:302018-01-02T15:09:14+5:30
8 साल की लूसी का शरीर 8 गुना ज्यादा तेजी से बूढ़ा हो रहा था। डॉक्टर भी बच्ची को देख कर हैरान थे।

Lucy Parke
दुनिया में ऐसे बहुत लोग अजीबो-गरीब बीमारी के शिकार हैं जो डॉक्टरों को भी हैरान कर देती है। ऐसी ही एक विचित्र बीमारी से पीड़ित थी आयरलैंड के बैलीवार्ड में रहने वाली 8 साल की बच्ची लूसी पार्के। लूसी का शरीर 8 गुना ज्यादा तेजी से बूढ़ा हो रहा था। इस बीमारी की वजह से लूसी की मौत हो गई। लूसी की मां ने सोशल मीडिया पर बच्ची की काफी हैरान कर देने वाली तस्वीरें शेयर की हैं। लूसी की मां ने यह भी बताया कि यह बीमारी 4 लाख में से किसी एक लोग को ही होती है।
तेजी से ढ़लता है उम्र
द सन वेबसाइट के मुताबिक लूसी 'Hutchinson Gilford Progeria Syndrome' नाम की बीमारी से ग्रसित थी। डॉक्टरों का कहना है कि इसमें शरीर की एजिंग और आम एजिंग प्रोसेस यानी इंसान का शरीर 8 गुना ज्यादा तेजी से बूढ़ा होता है।
क्या कहते हैं डॉक्टर
'Hutchinson Gilford Progeria Syndrome' ये बीमारी ज्यादातर बच्चों को ही होती है। इस बीमारी में बच्चे का सिर बहुत ज्यादा तेजी से बढ़ता है। सिर का आकार आम इंसान की तरह नहीं होता। शरीर में एकाएक जेनेटिक बदलाव होते हैं और बच्चे का शरीर तेजी से ढलता चला जाता है। बीमारी की वजह से स्किन काफी पतली और ढीली पड़ जाती है। सिर के सारे बाल गिर जाते हैं। डॉक्टरों के पास अभी तक इस बीमारी का कोई इलाज नहीं है।
माता-पिता ने सोशल मीडिया पर लिखी कविता
वेबसाइट Belfast Live के अनुसार, मां स्टेफनी ने इस बात की जानकरी दी कि उसकी बेटी लूसी अब इस दुनिया में नहीं रही। स्टेफनी ने अपनी बेटी के लिए एक कविता भी लिखी, जिसका शीर्षक है- 'We have lost our precious Lucy' हमने अपनी प्यारी लूसी को खो दिया। कविता में उन्होंने यह भी लिखा था कि लूसी शरीर से कमजोर थी, लेकिन दिल की मजबूत थी।