35 साल पूराने जूते की 4.60 करोड़ रुपये में हुई निलामी, टूटे सारे रिकॉर्ड, जानें क्या है इसमें ऐसा खास

By प्रिया कुमारी | Published: August 16, 2020 10:08 AM2020-08-16T10:08:57+5:302020-08-16T10:14:20+5:30

बास्केटबॉल खिलाड़ी और अमेरिका की टीम का हिस्सा रहे माइकल जॉर्डन के जूते की निलामी 4.60 करोड़ रु में की गई। इस निलामी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

35-year old Michael Jordan shoes auctioned for Rs 4.60 break all records | 35 साल पूराने जूते की 4.60 करोड़ रुपये में हुई निलामी, टूटे सारे रिकॉर्ड, जानें क्या है इसमें ऐसा खास

35 साल पूराने जूते की 4.60 करोड़ रुपये में हुई निलामी

Highlightsअमेरिका की टीम का हिस्सा रहे माइकल जॉर्डन के जूते की निलामी 4.60 करोड़ रु में हुई। ये जूते 35 साल पूराने हैं, जिसे निलाम किया गया।

लोगों को महंगे-महंगे जूते पहनने का बहुत शौक होता है,  10 हजार से 50 हजार तक जूते शायद आपने सुने भी होंगे लेकिन क्या आपने करोड़ रुपये के जूतों के बारे में सुना है और वो भी 35 साल पुराने, ये थोड़ा अजीब जरूर है, लेकिन सच है, ये जूते हैं बास्केटबॉल खिलाड़ी और अमेरिका की ड्रीम टीम का हिस्सा रहे माइकल जॉर्डन का है।

ये स्नीकर्स पुराने है, इस 6 लाख 15 हजार डॉलर की कीमत में नीलाम किया गया। क्रिस्टी ऑक्शन के मुताबिक इन खास जूतों ने करीब चार करोड़ 60 लाख जुटाए। कंपनी का कहना है कि कुछ महीने पहले इस बास्केटबॉल स्टार के जूते रिकॉर्ड के जूते कीमत पर बिके थे। इस बार फिर से निलामी ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है। इस स्नीकर्स एयर जॉर्डन-1 टीम के हैं, जो एनबीए स्टार ने 1985 के एक प्रदर्शन मैच में पहने थे। 

ये मैच इटली में खेला गया था, एएफपी ने वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी है। इसी मैच में जॉर्डन ने गेंद को इतनी जोर से पटका था, कि बैकबोर्ड का कांच टूट गया था। जॉर्डन ने अपने 14 साल के करियर के दौरान जितने भी जूते पहने थे, उनमें से  9 जोड़ी जूतें की नीलामी हो चुकी है, और सब क्रिस्टी द्वारा ही की गई है। 

Web Title: 35-year old Michael Jordan shoes auctioned for Rs 4.60 break all records

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे