Video: अपनी मां के खिलाफ शिकायत करने थाने गया था 3 साल का बच्चा, MP के गृह मंत्री ने ऐसे किया हौसला अफजाई
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 19, 2022 15:59 IST2022-10-19T15:46:34+5:302022-10-19T15:59:07+5:30
इस पर बोलते हुए बच्चे के पिता का कहना है कि वह नहाने के बाद माथे पर काला टीका नहीं लगाना चाहता था, जिसे लेकर उसे मां से डांट पड़ी थी। इसके बाद बच्चा मां के खिलाफ शिकायत करने की जिद करता रहा तो, पिता अंतत: उसे नजदीकी पुलिस चौकी ले गए थे।

फोटो सोर्स: सोशल मीडिया
भोपाल: मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तीन साल के बच्चे को साइकिल और चॉकलेट उपहार में दी। यह बच्चा अपने पिता के साथ बुरहानपुर के एक थाने में अपनी मां के खिलाफ शिकायत करने गया था क्योंकि अड़ियल होने पर उसकी मां ने उसे डांटा था।
प्रदेश के विभाग की ओर से बच्चे को मिली साइकिल और उपहार
पुलिस द्वारा मंगलवार को लड़के को उपहार दिए जाने के बाद प्रदेश के विभाग ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो साझा किया जिसमें बच्चा पुलिस और अपने परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में खुशी खुशी साइकिल चला रहा है।
बुरहानपुर: दीपावली से पहले मनी 'हमजा' की दिवाली...
— Home Department, MP (@mohdept) October 18, 2022
हमजा साइकिल और चॉकलेट पाकर हुआ प्रफुल्लित...
हमजा के माता-पिता ने गृह मंत्री @drnarottammisra की सहृदयता, सहिष्णुता, सद्भावना और मासूम हमजा के प्रति स्नेह का हृदय से आभार व्यक्त किया है...@proburhanpur#JansamparkMPpic.twitter.com/ivJCQiPdtu
इससे पहले वीडियो में बच्चा अपने पिता के साथ रविवार को बुरहानपुर के ददतलाई चौकी जाते दिख रहा है। इतने छोटे बच्चे को आया देख थाना प्रभारी प्रियंका नायक की उत्सुकता जाग उठी।
हालांकि, उन्होंने कागज-कलम निकाली और बच्चे की पूरी शिकायत लिखी। वीडियो में बच्चे को यह दावा करते हुए सुना गया कि उसकी मां ने उसकी कैंडीज चुराई हैं। वहीं, नायक ने बच्चे की पूरी शिकायत लिखने के बाद जब उससे दस्तखत करवाए तो, तीन साल के मासूम ने कुछ आड़ी-तिरछी रेखाएं खींच दीं।
इस कारण मां ने डांटा था
वहीं, बच्चे के पिता का कहना है कि वह नहाने के बाद माथे पर काला टीका नहीं लगाना चाहता था, जिसे लेकर उसे मां से डांट पड़ी। इसके बाद बच्चा मां के खिलाफ शिकायत करने की जिद करता रहा तो, पिता अंतत: उसे नजदीकी पुलिस चौकी ले गए।
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री ने वीडियो कॉल में किया था बात
सोशल मीडिया पर क्लिप वायरल होने के बाद मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को वीडियो कॉल करके बच्चे से पूछा कि वह क्या चाहता है और साथ ही उसे दिवाली पर चॉकलेट और साइकिल भेजने का वादा किया। कुछ पुलिसकर्मियों ने बाद में लड़के को सामान दिया और उसे बताया कि मंत्री ने इसे बच्चे को उपहार के रूप में भेजा है।
A 3-year-old child became angry with mother, went to police station & said Mother steals his toffees scolds him Put her in jailBurhanpur district of MP
— 👽ŞŇ𝐈ℙᗴᖇ ᎶǗ𝓡Ǘ👽 (@DontMess_Around) October 19, 2022
Home Minister Narottam Mishra spoke to child who complained abt the mother will gift chocolate &cycle to the child on Diwali pic.twitter.com/EemGbMKtbj
आपको बता दें कि बुरहानपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राहुल कुमार ने कहा कि उन्होंने बच्चे के पिता से बात की जिन्होंने कहा कि बच्चा पुलिस से प्रभावित था और उनके बारे में जानने को उत्सुक था। एसपी ने बच्चे को दिलासा देने और यह संदेश देने के लिए महिला पुलिस अधिकारी की सराहना की कि कोई भी बिना किसी डर के थाने जा सकता है।