20 बार प्रेग्नेंट हो चुकी महिला ने दिया 17वें बच्चे को जन्म, लेकिन इस बार हुआ कुछ ऐसा 

By भाषा | Updated: December 18, 2019 10:54 IST2019-12-18T10:54:35+5:302019-12-18T10:54:35+5:30

बीड के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर बी पवार ने कहा, “हमें पता चला है कि लंकाबाई ने अपने सत्रहवें बच्चे को जन्म दिया था जिसकी जल्दी ही मौत हो गई।''

20 times pregnant woman gave birth to 17th child but he died in Maharashtra | 20 बार प्रेग्नेंट हो चुकी महिला ने दिया 17वें बच्चे को जन्म, लेकिन इस बार हुआ कुछ ऐसा 

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsमहिला घुमंतू गोपाल समुदाय की है और उसके 11 बच्चे हैं जिनमें नौ लड़कियां हैं। सूखे से प्रभावित बीड क्षेत्र से हजारों मर्द और औरत महाराष्ट्र के अन्य भागों और कर्नाटक के गन्ने के खेतों में काम करने जाते हैं।

महाराष्ट्र की एक प्रवासी महिला मजदूर ने हाल ही में कर्नाटक में सत्रहवें बच्चे को जन्म दिया लेकिन नवजात की मौत हो गई। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र के बीड जिले की माझलगांव तहसील की निवासी लंकाबाई (नाम परिवर्तित) ने कर्नाटक के बेलगाम जिले में एक गन्ने के खेत में एक बच्ची को जन्म दिया। 

सूखे से प्रभावित बीड क्षेत्र से हजारों मर्द और औरत महाराष्ट्र के अन्य भागों और कर्नाटक के गन्ने के खेतों में काम करने जाते हैं। बीड के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर बी पवार ने कहा, “हमें पता चला है कि लंकाबाई ने अपने सत्रहवें बच्चे को जन्म दिया था जिसकी जल्दी ही मौत हो गई। हम अधिक जानकारी प्राप्त करने की कोशिश कर रहे हैं।” 

महिला घुमंतू गोपाल समुदाय की है और उसके 11 बच्चे हैं जिनमें नौ लड़कियां हैं। 

Web Title: 20 times pregnant woman gave birth to 17th child but he died in Maharashtra

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे