अमेरिका: केवल टूथब्रश और धातु की मदद से वर्जीनिया जेल की दीवार खोद फरार हुए 2 कैदी, कारनामा देख पुलिस भी रह गई दंग

By आजाद खान | Published: March 23, 2023 03:07 PM2023-03-23T15:07:38+5:302023-03-23T15:31:18+5:30

जानकारी के अनुसार, मामले में जेल अधिकारों को इस बात की खबर तब मिली जब कैदियों की रूटीन गिनती में दो कैदी कम दिखाई दिए थे। ऐसे में इन दोनों कैदियों की तलाशी शुरू हो गई थी।

2 prisoners escaped by breaking the wall Virginia jail with help of only toothbrush metal America police were also stunned | अमेरिका: केवल टूथब्रश और धातु की मदद से वर्जीनिया जेल की दीवार खोद फरार हुए 2 कैदी, कारनामा देख पुलिस भी रह गई दंग

फोटो सोर्स: WikiMedia Commons (https://commons.wikimedia.org/wiki/File:Highland_Park_Police_Station_Jail_Cells.jpg)

Highlightsअमेरिका के वर्जीनिया जेल से दो कैदियों के फरार होने की खबर सामने आई है।हैरानी की बात यह है कि इन लोगों ने जेल की दीवार खोद कर वहां से भागा था। दावा है कि दोनों ने कथित रूप से केवल एक टूथब्रश और धातु का इस्तेमाल कर इस काम को अंजाम दिया है।

वॉशिंटन डीसी: एक शेरिफ के अनुसार, वर्जीनिया जेल से दो कैदी केवल टूथब्रश और धातु के सहारे ही वहां से भाग निकलने में कामयाब हुए थे। बताया जा रहा है कि दोनों कैदियों ने टूथब्रश और धातु के सहारे जेल की दीवारों को खोद कर वहां से भागने का रास्ता बनाया था और ऐसा करने में वे कामयाब भी हो गए थे। 

शेरिफ ने बताया कि इस बात की खबर तक मिली जब सोमवार शाम को कैदियों की गिनती में दो लोग कम दिखाई दिए थे। ऐसे में जब इन कैदियो के बारे में जब पता लगाया गया तो इस बात का खुलासा हुआ कि केवल टूथब्रश और धातु की मदद से वे जेल से फरार होने में सफल हुए थे। 

क्या है पूरा मामला

मामले में बोलते हुए एक शेरिफ ने बताया कि वर्जीनिया जेल में सजा काट रहे दो कैदियों ने केवल टूथब्रश और एक धातु की वस्तु की मदद से वहां से भागने में सफल हो गए थे। जानकारी के अनुसार, कथित तौर पर दोनों कैदियों ने पाया कि जेल का निर्माण डिजाइन कमजोर है और इसे खोद कर बाहर जाने का रास्ता बनाया जा सकता है। ऐसे में दोनों ने यह रास्ता बनाने के लिए टूथब्रश और एक धातु की वस्तु का इस्तेमाल किया है और दीवार में रास्ता बना डाला। 

बताया जा रहा है कि कैदियों ने जेल के अन्य दीवारों को पार किया और वहां से फरार हो गए। ऐसे में जब जेल अधिकारियों को इस बात की खबर मिली तो वह उनकी तलाश में जुट गए और उन्हें पकड़वाने के लिए जनता से मदद की भी अपील की थी। खबर के अनुसार, जेल से भागे कैदियों के नाम 37 साल का जॉन गार्जा और 43 साल का अर्ले निमो है। 

ऐसे पकड़े गए फरार कैदी

इस घटना के बाद शेरिफ उनकी खोज में जुट गए थे और दावा किया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह दोनों कैदियों को जेल के पास के आईएचओपी रेस्तरां से गिरफ्तार कर लिया गया है। ऐसे में कैदियों के पकड़े जाने के बाद इस मामले में आगे की जांच की जा रही है। 

बताया जा रहा है कि फरार हुआ एक कैदी हैम्पटन का रहने वाला है और इस पर अदालत की अवमानना ​​​​और परिवीक्षा उल्लंघन सहित आरोप लगे है जिस कारण वह जेल में है। वहीं दूसरा कैदी एक ग्लूसेस्टर निवासी है जिस पर क्रेडिट कार्ड धोखाधड़ी, जालसाजी, चोरी और परिवीक्षा उल्लंघन सहित कई और मामले में वह जेल में है। शेरिफ ने बताया कि इनके द्वारा इस तरीके से जेल से फरार होने को लेकर अभी तक कोई आरोप तय नहीं किए गए है। 
 

Web Title: 2 prisoners escaped by breaking the wall Virginia jail with help of only toothbrush metal America police were also stunned

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे