देखें वीडियो: बकरी निगल कर कानपुर के सीएसए यूनिवर्सिटी में आराम कर रहा था 15 फुट का अजगर, मचा हंगामा

By आजाद खान | Published: October 20, 2022 11:50 AM2022-10-20T11:50:01+5:302022-10-20T12:13:04+5:30

वीडियो में यह देखा जा रहा कि अजगर की लंबाई और उसके द्वारा बकरी को निगल लेने से उसका वजन बढ़ गया है। इस कारण दो लोग मिलकर भी उसे सही से उठा नहीं पा रहे है।

15 foot python resting up Kanpur CSA University after swallowing goat rescue viral video | देखें वीडियो: बकरी निगल कर कानपुर के सीएसए यूनिवर्सिटी में आराम कर रहा था 15 फुट का अजगर, मचा हंगामा

फोटो सोर्स: Twitter @immuazzimali_99

Highlightsकानपुर के सीएसए यूनिवर्सिटी का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में यहां से एक 15 फुट का अजगर निकला है।दावा किया जा रहा है कि इस अजगर ने एक बकरी को निगल रखा है।

लखनऊ:उत्तर प्रदेश के कानपुर के सीएसए यूनिवर्सिटी में 15 फुट लंब अजगर मिलने का एक वीडियो सामने आया है। दावा किया जा रहा है कि अजगर ने एक बकरी को निगल लिया है जिस कारण उसका वजन भी भारी हो गया है। 

वीडियो में यह देखा गया है कि दो लोग अजगर को पकड़कर उसे एक जगह से दूसरी जगह करना चाहते है। लेकिन उसका वजन इतना भारी है कि वह आसानी से उठ नहीं रहा है। 

वीडियो में क्या दिखा

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में यह देखने को मिला है कि कानपुर के सीएसए यूनिवर्सिटी के पास एक 15 फुट का अजगर ईंट-पत्थर के पीछे छुपा हुआ है। दो लोग मिलकर उसे दोनों ओर से पकड़ने की कोशिश कर रहे है, लेकिन वह आसानी से उठ नहीं रहा है। 

वीडियो के अगले हिस्से में यह देखने को मिला है कि बहुत मुश्किल से वो लोग उसे पकड़ते है और उठा कर दूसरी जगह करते है। अजगर का पेट फूला हुआ दिख रहा है, ऐसे मालूम हो रहा है कि उसने कुछ निगल रखा है। वैसे वहां के लोगों का दावा है कि उसने एक बकरी को निगल रखा है। 

क्या है पूरा मामला, ऐसे हुआ रेस्कयू

यह घटना कानपुर के चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए यूनिवर्सिटी) में घटी है जहां मंगलवार को 15 फुट लंबा अजगर देखा गया है। बताया जाता है कि इसे संस्थान के डेरी विभाग के पिछले हिस्से के तरफ रह रहे लोगों ने देखा था जिसके बाद वे भी दहशत में आ गए थे। 

इस घटना की खबर मिलते ही विभाग के अध्यक्ष डा. वेदप्रकाश ने फौरन वन विभाग और चिड़ियाघर को इसकी जानकारी दी थी। खबर मिलते ही वन विभाग के आरएफओ लल्लू सिंह व चिड़ियाघर के प्रभारी पशु चिकित्साधिकारी डा. अनुराग सिंह के टीम मौके पर पहुंची और अजगर का रेस्कयू किया। इसके बाद उसे सुरक्षित स्थान ले जाया गया। 

Web Title: 15 foot python resting up Kanpur CSA University after swallowing goat rescue viral video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे