हैदराबाद: दुर्लभ सर्जरी के बाद महिला के पेट से निकला 12 किलो का किडनी ट्यूमर, ऑपरेशन करने वाले डॉक्टरों ने कहा- काफी चुनौतीपूर्ण थी प्रक्रिया

By आजाद खान | Published: December 9, 2022 10:15 PM2022-12-09T22:15:18+5:302022-12-09T22:42:41+5:30

इस दुर्लभ सर्जरी को देखते हुए ऑपरेशन करने वाले डॉक्टरों ने कहा है कि वे रोबोटिक प्रक्रिया को रद्द कर दिए थे और इसके बजाय उन्होंने ओपन सर्जरी का विकल्प चुना था।

12 kg kidney tumor removed ainu hospital Hyderabad woman's stomach after rare surgery doctors said process quite challenging | हैदराबाद: दुर्लभ सर्जरी के बाद महिला के पेट से निकला 12 किलो का किडनी ट्यूमर, ऑपरेशन करने वाले डॉक्टरों ने कहा- काफी चुनौतीपूर्ण थी प्रक्रिया

फोटो सोर्स: Wikipedia CC (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsहैदराबाद के डॉक्टरों ने एक दुर्लभ सर्जरी की है।इस सर्जरी में एक महिला के पेट से 10 किलों के वजन वाला किडनी ट्यूमर निकाला गया है। इस पर बोलते हुए ऑपरेशन करने वाले डॉक्टरों ने कहा है कि यह एक काफी चुनौतीपूर्ण प्रक्रिया थी।

हैदराबाद: यहां के 53 साल के एक महिला के पेट से 10 किलो के समान का एक ट्यूमर निकाला गया है। सर्जरी करने वाले डॉक्टरों का कहना है कि यह ऑपरेशन काफी जटिल था और ऐसे में 
गुर्दे के ट्यूमर को सफलतापूर्वक निकाल दिया है।

डॉक्टरों का कहना है कि जिस तरीके से ट्यूमर का आकार था उसे देखते हुए रोबोटिक प्रक्रिया को रोकना पड़ा और सामान्य सर्जरी करनी पड़ी थी। ऐसे में इस सफल सर्जरी के बाद अस्पताल द्वारा यह दावा किया गया है कि यह राज्य का पहला ऐसा मामला था वहीं देश की यह दूसरी ऐसी घटना है। 

महिला के पेट से फुटबॉल के आकार का निकला ट्यूमर

आपको बता दें कि यह सर्जरी हैदराबाद के एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ नेफ्रोलॉजी एंड यूरोलॉजी (एआईएनयू) में हुआ है। यहां के डॉक्टरों ने एक महिला के पेट से फुटबॉल के आकार का एक ट्यूमर निकाला है। डॉक्टरों ने बताया है कि यह एक चुनौतीपूर्ण प्रक्रिया थी जिसमें डॉ राजेश के रेड्डी और उनकी टीम इसे सफलतापूर्वक अंजाम दिया है। 

इस पूरे मामले में बोलते हुए डॉ मल्लिकार्जुन ने कहा कि "ट्यूमर के आकार को देखते हुए, हमने रोबोटिक प्रक्रिया को रद्द कर दिया, और इसके बजाय ओपन सर्जरी का विकल्प चुना। बहुत प्रयासों से ट्यूमर को सफलतापूर्वक हटाया जा सका। सर्जरी के बाद, हमने पाया कि ट्यूमर बहुत बड़ा था, एक फुटबॉल के आकार का। सूक्ष्म परीक्षण ने पुष्टि की कि ट्यूमर एक कैंसरयुक्त वृद्धि (रीनल सेल कार्सिनोमा) थी।"

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, कडप्पा निवासी एक महिला ने उसके पेट में सूजन होने की शिकायत की थी जिसके बाद उसे एआईएनयू रिफर कर दिया गया है। ऐसे में जब डॉक्टरों ने चेक किया तो पाया कि महिला के पेट में एक बड़े पैमाने पर घाव है। 

इसकी जानकारी मिलते ही डॉक्टरों ने महिला के पेट का इमेजिंग किया और पाया कि उसके पेट में ट्यूमर है। ऐसे में महिला के बाएं गुर्दे में ट्यूमर पाया गया था। आपको बता दें कि द्रव्यमान इतना बड़ा था कि इसने उदर गुहा के दो-तिहाई हिस्से पर कब्जा कर लिया, और इसने आंतों को दाहिने निचले चतुर्थांश में विस्थापित कर दिया।
 

Web Title: 12 kg kidney tumor removed ainu hospital Hyderabad woman's stomach after rare surgery doctors said process quite challenging

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे