11 साल की बच्ची गोद में दुधमुंहे भाई को लेकर ऐसे जाती है स्कूल, फोटो वायरल होने के बाद सीएम बीरेन सिंह ने किया बड़ा एलान

By आजाद खान | Published: April 4, 2022 12:58 PM2022-04-04T12:58:26+5:302022-04-04T13:03:37+5:30

आपको बता दें कि मीनिंग्सिनलिउ को रोंगमेई नागा छात्र संगठन, मणिपुर (आरएनएसओएम) ने मैनिंगसिलिउ के परिवार को 11,000 रुपए की आर्थिक मदद दी है।

11year old manipur girl Meiningsinliu Pamei goes school with her brother in her lap CM Biren Singh made big announcement after photo went viral | 11 साल की बच्ची गोद में दुधमुंहे भाई को लेकर ऐसे जाती है स्कूल, फोटो वायरल होने के बाद सीएम बीरेन सिंह ने किया बड़ा एलान

फोटो सोर्स: सोशल मीडिया

Highlightsमणिपुर की एक 11 साल की बच्ची का फोटो खूब वायरल हो रहा है। फोटो में बच्ची अपनी भाई को लिए हुए पढ़ाई करते दिखाई दी है। फोटो के वायरल होने के बाद कई लोगों ने उसकी मदद की बात कही है।

इंफाल:मणिपुर की रहने वाली 11 साल की एक बच्ची का फोटो रविवार से ही सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस बच्ची का फोटो देख हर कोई उसकी तारीफ कर रहा है। दरअसल, यह लड़की अपने छोटे भाई को अपने गोद में लिए हुए पढ़ाई कर रही है। फोटो में यह देखा जा रहा है कि कैसे बच्ची स्कूल ड्रेस में अपने छोटे भाई को लिए हुए है और सामने रखी कॉपी पर कुछ लिख रही है। बच्ची के भाई को लिए हुए पढ़ाई करते देख सब हैरान रह गए और उसकी पढ़ाई की जज्बे को देखकर लोगों ने उसकी खूब तारीफ भी की है। 

कौन है यब बच्ची

इस बच्ची का नाम मीनिंग्सिनलिउ पमेई जो सुदूर जेलियांग्रोंग नागा-बहुल तामेंगलोंग जिले की रहने वाली है। मीनिंग्सिनलिउ अपने चार भाई-बहनों में सबसे बड़ी है। उसके माता पिता खेतों में काम करते हैं। घर पर वे अपने भाई-बहनों को खुद ही देखभाल करती है और समय निकाल कर अपनी पढ़ाई भी पूरी करती है। जब उसकी मां-बाप खेतों में चले जाते हैं तो वे उन सबका ख्याल भी रखता है। इस दौरान जब उसे स्कूल जाना होता है तो वह अपने सबसे छोटे भाई को गोद में लिए हुए स्कूल जाती है। 

वह ऐसा इसलिए करती है क्योंकि वह अपने छोटे भाई को और भाई-बहनों के साथ नहीं छोड़ सकती है। उसके छोटे भाई-बहन काफी छोटे हैं और वे अपने सबसे छोटो भाई का ख्याल नहीं रख पाएंगे इसलिए वह उसे लेकर स्कूल जाती है। 

सीएम बीरेन सिंह समेत कई लोगों ने की बच्ची की मदद

बच्ची का फोटो वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने उसकी मदद की है। उन्होंने एक चाइल्डलाइन सेवा दल को बच्ची के घर भेजा है और एकीकृत बाल संरक्षण योजना के तहत उसकी मदद करने की बात कही है। यही नहीं कैबिनेट मंत्री बिस्वजीत सिंह ने भी बच्ची के बड़े होने तक उसकी पढ़ाई का खर्च उठाने की बात कही है। इन सब के अलावा रोंगमेई नागा छात्र संगठन, मणिपुर (आरएनएसओएम) ने मैनिंगसिलिउ के परिवार को 11,000 रुपए की आर्थिक मदद दी है। 

Web Title: 11year old manipur girl Meiningsinliu Pamei goes school with her brother in her lap CM Biren Singh made big announcement after photo went viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे