Video: स्टेज पर सम्मान, 10 खोजी कुत्ते को सलाम!, सेवानिवृत्ति समारोह में एमपी पुलिस ने ऐसे दी विदाई
By आजाद खान | Updated: July 10, 2023 20:58 IST2023-07-10T20:22:08+5:302023-07-10T20:58:59+5:30
इन 10 खोजी कुत्तों के सम्मानित किए जाने वाले वीडियो को देख एक यूजर ने कहा कि "वे इस सम्मान के पात्र हैं। उन्होंने अर्जित किया है।" वहीं एक और यूजर ने लिखा है कि "सभी को बधाई और शुभकामनाएं।"

फोटो सोर्स: Twitter@brajeshabpnews
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है एमपी पुलिस द्वारा खोजी कुत्तों को सम्मानित करते हुए देखा गया है। वायरल हो रहे वीडियो में यह देखने को मिला है कि एमपी पुलिस ने एक सेवानिवृत्ति समारोह का आयोजन किया है जिसमें कुल 10 खोजी कुत्तों को सम्मानित किया गया है।
समारोह के दौरान इन कुत्तों को उनकी अमूल्य और अविश्वसनीय सेवा भव्य विदाई दी गई है। वीडियो को देख सोशल मीडिया यूजर्स ने अलग-अलग प्रतिक्रिया भी दी है। अभी तक इस वीडियो को 14 हजार बार देखा जा चुका है और इसे 400 से ज्यादा लाइक्स भी मिल चुका है।
क्या दिखा वीडियो में
इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो में यह देखने को मिला है कि मध्य प्रदेश पुलिस ने एक के बाद एक 10 खोजी कुत्तों को विदाई दी है। इसमें पुलिस के आला अधिकारियों द्वारा कुत्तों को स्टेज पर बुलाया गया है और उन्हें माला पहनाया गया है।
कभी देखी है ऐसी विदाई @MPPoliceDeptt के डॉग्स की, हत्या लूट के मामले की तफ़तीश कर पुलिस की नौकरी के बाद सेवानिवृत्त हुये दस डॉग्स को मध्य प्रदेश पुलिस से इस शान से विदाई दी गई, @DGP_MP@drnarottammisrapic.twitter.com/PtP09ypHSB
— Brajesh Rajput (@brajeshabpnews) July 9, 2023
वीडियो में हर एक कुत्तों को एक पुलिस वाले संग आते देखा गया है और स्टेज पर अधिकारियों द्वारा माला पहनाया गया है। इस समारोह में कई और पुलिस वालों को भी शामिल होते देखा गया है।
यूजर्स ने दिए अलग-अलग रिएक्शन्स
इस वीडियो को @brajeshabpnews नामक एक पत्रकार द्वारा ट्विटर पर शेयर किया गया है। ऐसे में वीडियो को देख कई यूजर्स ने इस पर अलग-अलग रिएक्शन्स भी दिया है। एक यूजर ने लिखा है कि "वे इस सम्मान के पात्र हैं। उन्होंने अर्जित किया है।" एक और यूजर ने लिखा है कि "सभी को बधाई और शुभकामनाएं।"