Video: स्टेज पर सम्मान, 10 खोजी कुत्ते को सलाम!, सेवानिवृत्ति समारोह में एमपी पुलिस ने ऐसे दी विदाई

By आजाद खान | Updated: July 10, 2023 20:58 IST2023-07-10T20:22:08+5:302023-07-10T20:58:59+5:30

इन 10 खोजी कुत्तों के सम्मानित किए जाने वाले वीडियो को देख एक यूजर ने कहा कि "वे इस सम्मान के पात्र हैं। उन्होंने अर्जित किया है।" वहीं एक और यूजर ने लिखा है कि "सभी को बधाई और शुभकामनाएं।"

10 sniffer dogs honored grand stage how MP police bid farewell dogs retirement ceremony | Video: स्टेज पर सम्मान, 10 खोजी कुत्ते को सलाम!, सेवानिवृत्ति समारोह में एमपी पुलिस ने ऐसे दी विदाई

फोटो सोर्स: Twitter@brajeshabpnews

Highlightsएमपी पुलिस ने 10 खोजी कुत्तों को सम्मानित किया है। इन कुत्तों को अपने सर्विस से सेवानिवृत्ति हो जाने पर यह सम्मान मिला है।सम्मानित किए जाने वाले कुत्तों का वीडियो देख इंटरनेट यूजर्स ने भी प्रतिक्रिया दी है।

Viral Video:  सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है एमपी पुलिस द्वारा खोजी कुत्तों को सम्मानित करते हुए देखा गया है। वायरल हो रहे वीडियो में यह देखने को मिला है कि एमपी पुलिस ने एक सेवानिवृत्ति समारोह का आयोजन किया है जिसमें कुल 10 खोजी कुत्तों को सम्मानित किया गया है। 

समारोह के दौरान इन कुत्तों को उनकी अमूल्य और अविश्वसनीय सेवा भव्य विदाई दी गई है। वीडियो को देख सोशल मीडिया यूजर्स ने अलग-अलग प्रतिक्रिया भी दी है। अभी तक इस वीडियो को 14 हजार बार देखा जा चुका है और इसे 400 से ज्यादा लाइक्स भी मिल चुका है। 

क्या दिखा वीडियो में

इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो में यह देखने को मिला है कि मध्य प्रदेश पुलिस ने एक के बाद एक 10 खोजी कुत्तों को विदाई दी है। इसमें पुलिस के आला अधिकारियों द्वारा कुत्तों को स्टेज पर बुलाया गया है और उन्हें माला पहनाया गया है। 

वीडियो में हर एक कुत्तों को एक पुलिस वाले संग आते देखा गया है और स्टेज पर अधिकारियों द्वारा माला पहनाया गया है। इस समारोह में कई और पुलिस वालों को भी शामिल होते देखा गया है। 

यूजर्स ने दिए अलग-अलग रिएक्शन्स

इस वीडियो को @brajeshabpnews नामक एक पत्रकार द्वारा ट्विटर पर शेयर किया गया है। ऐसे में वीडियो को देख कई यूजर्स ने इस पर अलग-अलग रिएक्शन्स भी दिया है। एक यूजर ने लिखा है कि "वे इस सम्मान के पात्र हैं। उन्होंने अर्जित किया है।" एक और यूजर ने लिखा है कि "सभी को बधाई और शुभकामनाएं।"
 

Web Title: 10 sniffer dogs honored grand stage how MP police bid farewell dogs retirement ceremony

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे