कार के बोनट के अंदर छिपा था 10 फुट लंबा अजगर, ऐसे निकाला बाहर, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
By स्वाति सिंह | Updated: November 3, 2020 08:05 IST2020-11-03T08:00:40+5:302020-11-03T08:05:20+5:30
कार के अंदर से अजगर को निकाले जाने के बाद वन्यजीव अधिकारी उसे अपने साथ ले गए। एक अफसर ने बताया कि इस सांप का इस्तेमाल शिक्षा और आउटरीच जानवर के रूप में किया जाएगा।

इस वीडियो को MyFWC फ्लोरिडा फिश एंड वाइल्डलाइफ ने अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर किया है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमे एक 10 फुट का अजगर (Python) एक कार के बोनट के अंदर छिपा बैठा है। वायरल हो रहा यह वीडियो फ्लोरिडा का बताया जा रहा है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि करीब 10 फुट लंबा अजगर कार के इंजन के बीच खाली स्थान में छिपा बैठा है। इसे MyFWC फ्लोरिडा फिश एंड वाइल्डलाइफ ने अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर किया है। लोगों ने कार के अंदर से अजगर को निकालने के लिए वन्यजीव अधिकारियों को बुलाया।
अजगर को देखकर वन्यजीव अधिकारी भी दंग रह गए और उसे बाहर निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। आखिरकार, अफसरों ने दो स्टील की छड़ का उपयोग करके अजगर को हटा दिया और फिर उसे एक बैग के अंदर रखा गया। वायरल वीडियो के कैप्शन में लिखा गया, 'हमें ब्लू मस्टैंग के बोनट के नीचे एक बड़े अजगर के छिपे होने की खबर मिली। 'घटना की सूचना मिलते ही तुरंत अधिकारियों ने मौके पर जाकर अजगर को सुरक्षित पकड़ लिया है और करीब 10 फिट लंबे आक्रामक सांप को वहां से हटा दिया। इस प्रजाति के अजगर देशी पक्षियों, स्तनधारियों और सरीसृपों का शिकार करते हैं। इसे पकड़ना वन्यजीव अधिकारियों के लिए बड़ी सफलता है। उस कार मालिक का शुक्रिया जिसने हमें कॉल कर के बुलाया।'
कार के अंदर से अजगर को निकाले जाने के बाद वन्यजीव अधिकारी उसे अपने साथ ले गए। एक अफसर ने बताया कि इस सांप का इस्तेमाल शिक्षा और आउटरीच जानवर के रूप में किया जाएगा। मीडिया से बात करते हुए एक अधिकारी ने कहा, दक्षिण फ्लोरिडा में अभी भी गर्मी है, इसलिए सांप गर्मी लेने तो कार में नहीं गया होगा। बता दें कि बर्मीज अजगर फ्लोरिडा का मूल निवासी नहीं माना जाता, ये अजगर पक्षियों, स्तनधारियों और यहां तक की बड़े आकार वाले मगरमच्छों को भी अपना शिकार बना लेते हैं।