Iraq: Nasiriyah स्थित Hospital के Covid19 Ward में भीषण आग, 50 जिंदा जले, 67 झुलसे!
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 13, 2021 12:26 PM2021-07-13T12:26:16+5:302021-07-13T12:27:00+5:30
IRAQ: Nasiriyah Hospital Covid19 Ward Fire: इराक के दक्षिणी शहर नसीरिया में एक अस्पताल के कोरोना वार्ड में भीषण आग लग जाने से कम से कम 50 लोग जिंदा जल गए हैं और 67 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद है और आग पर अब काबू पाने के लिए संघर्ष कर रही है...