googleNewsNext

चीन ने वुहान से सिर्फ इन लोगों को बाहर जाने की परमिशन दी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 24, 2020 05:13 PM2020-02-24T17:13:20+5:302020-02-24T17:13:20+5:30

चीन का एक शहर महीने भर से बंद पड़ा है. वहां आवाजाही बंद है. चीन का शहर वुहान कोरोना के कहर से कराह रहा है . ऐसे में बंद पड़े उस शहर में एक जगी है उनके लिए जो वुहान से जान बचा जाना चाहते हैं. कातिल कोरोना ने महीने भर में हजारों लोगों की सांसें छीन ली है. अब चीन के अधिकारियों ऐसे लोगों को वुहान छोड़कर जाने की परमिशन दे दी है जो वुहान के रहने वाले नहीं हैं.  ऐसे लोगों को वुहान से जाने दिया जाएगा जिनमें कोरोना वायरस के कोई लक्षण नजर नहीं आए हैं और जिनका मरीजों के साथ कोई संपर्क नहीं रहा है.  वुहान ही वो शहर है जहां सबसे ज्यादा कोरोना ने कहर बरपाया है. वुहान कोरोना वायरस का केंद्र है और 1.1 करोड़ की आबादी वाले इस शहर को अलग किया गया है.  कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए शहर 23 जनवरी से बंद पड़ा है. भारत के पड़ोसी पाकिस्तान ने कोरोना वायरस प्रभावित चीन में संक्रमण के मामलों बढ़ने के बाद चीन जाने वाली उड़ानों को 15 मार्च तक के लिए एक बार फिर रोक दिया है.  पाकिस्तान ने सीमा पार से कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे से निपटने के प्रयास के तहत मेडिकल इमरजेंसी घोषित कर दिया है और ईरान के साथ लगती अपनी सीमा को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है. ईरान में इस घातक विषाणु के कारण अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है और इस संक्रमण के 43 मामले सामने आ चुके हैं. इतना ही नहीं चीन में कहर बरपा रहे कोरोना वायरस से इटली में दो लोगों की मौत के बाद उत्तरी इटली के करीब 12 शहरों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है.  इस बीमारी के चलते लोम्बार्डी और वेनेतो में स्थानीय अधिकारियों को स्कूल, औद्योगिक प्रतिष्ठान, रेस्त्रां बंद करने पड़े तथा खेल प्रतियोगिताएं सब बंद हैं. इटली की व्यापारिक राजधानी मिलान के मेयर ने सरकारी कार्यालय बंद करने का आदेश दिया है. 

अब तक चीन में घातक कोरोना वायरस से 150 और लोगों की मौत के बाद इससे मरने वालों की संख्या 2,592 हो गई.  इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन डब्ल्यूएचओ के विशेषज्ञों ने इससे सबसे अधिक प्रभावित हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान में अस्पतालों का दौरा किया.  चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने बताया कि 31 प्रांत स्तरीय इलाकों रविवार को इसके 409 मामले सामने आए हैं और 150 लोग इससे मारे गए .  एनएचसी ने कहा कि चीन में इसके कुल 77,150 मामलों की पुष्टि हो गई है और रविवार तक इससे 2,592 लोग मारे गए थे. मरने वालों 150 में से 149 लोगों की मौत हुबेई प्रांत में हुई है, जहां इस वायरस का सबसे अधिक प्रकोप है. हालांकि एनएचसी बार बार कह रहा है कोरोनों के मामलों में गिरावट आ रही है. 
इस बीच, डब्ल्यूएचओ के एक्सपर्ट्स की एक टीम ने इस वायरस के बारे में जांच के लिए हुबेई की राजधानी वुहान का दौरा कर रही है. 

 ऐसा कहा जा रहा है कि कोरोनावायरस गत बीते दिसंबर में एक ‘सीफूड’ बाजार से फैला. WHO की एक टीम ने तोंग्जी अस्पताल, अस्थायी अस्पताल बनाए गए वुहान स्पोर्ट्स सेंटर और रोग नियंत्रण और रोकथाम के सेंटर का दौरा किया.  चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने कोरोना वायरस को देश का सबसे बड़ा पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी कहा है.  शी ने कोविड-19 प्रकोप को कंट्रोल में करने के लिये कोशिशें डबल करने के मीटिंग कर रहे हैं. चीनी राष्ट्रपति भी मानते है कि कोरोना तेजी से और दूर तक फैलने वाला वायरस है और इसको कंट्रोल कर पाना बहुत मुश्किल काम है.

 

 

टॅग्स :कोरोना वायरसचीनवुहानवर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशनCoronavirusChinaWuhanWho-World-Health-Organization