KBC 12: 1 करोड़ के इस सवाल का जवाब नहीं दे पाए मंगलम कुमार
By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: January 21, 2021 18:44 IST2021-01-21T18:44:04+5:302021-01-21T18:44:27+5:30
KBC 12 को बुधवार को उसका पांचवा करोड़पति मिलते-मिलते रह गया. ग्रेटर नोएडा से आए 20 साल के कंटेस्टेंट मंगलम कुमार ने शानदार खेल खेलते हुए 50 लाख रुपए जीत लिए. मगर 1 करोड़ के सवाल का सही जवान न पता होने की वजह वजह से उन्होंने गेम को क्विट कर दिया.
1 करोड़ का सवाल
मिलिन्दपन्ह में राजा मिनांडर या मिलिन्द और किस बौद्ध भिक्षुक के बीच हुई चर्चा का वर्णन है?
A) असंग
B) नागसेन
C) महाधर्मरक्षिता
D) धर्मरक्षिता
इस सवाल पर मंगलम ने गेम छोड़ दिया क्योंकि उन्हें सही जवाब मालूम नहीं था. इस सवाल का जवाब देने के लिए उनके पास लाइफलाइन नहीं बची थी इस सवाल का सही जवाब B)नागसेन था.
मंगलम के सामने 50 लाख रुपए जीतने के लिए जो प्रश्न रखा गया था वो इतिहास से जुड़ा था
50 लाख का सवाल
सवाल था : सिंधु घाटी सभ्यता के अवशेषों की हड़प्पा में खुदाई में मुख्य तौर पर किस पुरातत्वविद का योगदान था? इसके जवाब में अमिताभ बच्चन ने चार विकल्प दिए थे-
A) एनके चक्रवर्ती
B) मोर्टिमर व्हीलर
C) गिउसोप फिरलोरे
D) दयाराम साहनी
इस सवाल का सही जवाब था (D) यानी दयाराम साहनी ही था
कौन बनेगा करोड़पति 12' अब अपने फिनाले वीक में है. इसी शुक्रवार यानी 22 जनवरी को इस सीजन का ग्रैंड फिनाले है जोकि भारतीय सेना को समर्पित होगा. फिनाले कर्मवीर स्पेशल होगा जिसमें करगिल यूद्ध के 2 शूरवीर-नायक सूबेदार मेजर योगेंद्र सिंह यादव और सूबेदार संजय सिंह शामिल होंगे.