googleNewsNext

क्या आप पावर बैंक का प्रयोग करते है तो आपकी जान को है खतरा, जानिए कैसे

By धीरज पाल | Published: February 10, 2018 06:47 PM2018-02-10T18:47:43+5:302018-02-10T18:50:51+5:30

मोबाइल फोन को चार्ज करने के लिए आज हर कोई पावर बैंक का उपयोग करने लगा है क्योंकि इसके माध्यम से आप ...

मोबाइल फोन को चार्ज करने के लिए आज हर कोई पावर बैंक का उपयोग करने लगा है क्योंकि इसके माध्यम से आप कभी भी कहीं भी अपना फोन आसानी से चार्ज कर सकते हैं, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं यह पॉवर बैंक आपकी जान भी ले सकता है।पॉवर बैंक से जुड़ा एक ऐसा ही मामला नाइजीरिया से सामने आया जहां एक लड़की ने अपना पॉवर बैंक चार्ज करते हुए उसे अपने सीने पर रखकर सो गई।चूंकि पॉवर बैंक रिचार्ज हो रहा था तो वह ओवरहीट हो गया, उसकी स्किन जल गई और उसके बाद बिजली का झटका लगा और नींद में ही उसकी मौत हो गई हालाकि ये मामला 2016 का है पर अब सोशल माडिया पर ये फिर से वाइरल हो रहा है ।जब सुबह मां-बाप ने अपनी लड़की को देखा तो उनके पैरों तले जमीन निकल गई। उन्होंने देखा कि पॉवर बैंक लड़की के शरीर में धंस गया था। जिससे उसके शरीर में बड़े- बड़े जख्म हो गए ..मोबाईल को चार्जिंग पर रख कर बात करने सी पहले भी कई दुर्घटनाये हो चुकी है इसलिए मोबाईल जब चार्जिंग में हो तो स्विच ऑफ करके ही बात करनी चाहिए और अब इस घटना के बात तो पावर बैंक से अगर फ़ोन चार्ज किया जा रहा हो तो भी फ़ोन को अपने आप से दूर रखना सही है।

टॅग्स :टेक न्यूज़टेक्नोलॉजीTech Newstech news hindi