googleNewsNext

ओबीसी(OBC) की गिनती को लेकर मोदी सरकार पर RJD नेता Tejashwi Yadav का हमला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 22, 2021 09:39 PM2021-07-22T21:39:52+5:302021-07-22T21:40:38+5:30

जाति आधारित जनगणना (Caste based census) का मुद्दा एक बार फिर गरमा गया है। केंद्र सरकार ने कहा है कि अगली राष्ट्रीय जनगणना में OBC नहीं बल्कि केवल SC-ST के लोगों की ही गिनती की जाएगी। इस पर विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार के प्रति आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया है। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष Tejashwi Yadav ने इस मुद्दे पर Modi सरकार की जमकर आलोचना की, उन्होंने कहा जनगणना में जानवरों तक की गिनती होती है जिसमें कुत्ता-बिल्ली, हाथी-घोड़ा, शेर-सियार, साइकिल-स्कूटर सबकी गिनती होती है, फिर पिछड़े वर्ग के लोगों की गिनती क्यों नहीं।

 

टॅग्स :तेजस्वी यादवजातिमोदी सरकारTejashwi Yadavcastemodi government