googleNewsNext

Rajya Sabha में भारी बवाल, काले कपड़े पहनकर विपक्षी सांसदों ने जमकर की नारेबाजी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 10, 2021 10:59 PM2021-08-10T22:59:00+5:302021-08-10T22:59:19+5:30

 

संसद के मानसून सत्र का आखिरी हफ्ता चल रहा है लेकिन, विपक्ष का हंगामा रुकने का नाम नहीं ले रहा है. विपक्षी सांसदों ने आज राज्यसभा में जमकर हंगामा किया. इस दौरान विपक्षी दलों ने ‘जय जवान, जय किसान’ के नारे लगाए और कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की. राज्यसभा की कार्यवाही बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी गई. राज्यसभा में हुए हंगामे पर संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बयान जारी किया. उन्होंने कहा कि विपक्ष किसानों के मुद्दे पर चर्चा की बात कर रहा था, हम चर्चा करने के लिए भी तैयार थे लेकिन जब चर्चा शुरू हुई हो विपक्ष ने भी हंगामा करना शुरू कर दिया. ऐसे में कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा.

टॅग्स :राज्य सभाराज्यसभा सत्रrajya sabharajya sabha session