googleNewsNext

चुनाव आयोग ने कहा, अनुराग ठाकुर और प्रवेश वर्मा को स्टार प्रचारक की लिस्ट से हटाओ

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 29, 2020 07:08 PM2020-01-29T19:08:12+5:302020-01-29T19:08:12+5:30

 

 

वोटों के ध्रुवीकरण की कोशिशें कर रहे भाजपा के दो नेताओं और पार्टी की आखों के तारे अनुराग ठाकुर और प्रवेश वर्मा पर थोड़ी सी गाज गिरी है..दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान कथित तौर पर विवादित बयान देने के मामले में चुनाव आयोग ने केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और भाजपा सांसद प्रवेश साहब सिंह वर्मा का नाम भाजपा की स्टार प्रचारकों की सूची से हटाने का आदेश दिया.. और वो भी तत्तकाल प्रभाव से. चुनाव आयोग के अवर सचिव पवन दीवान द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में ठाकुर और वर्मा के विवादित बयानों से आचार संहिता का उल्लंघन होने के मामले में दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी  की रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गई है.अनुराग ठाकुर पर रिठाला विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को एक जनसभा में भीड़ से विवादित नारे लगवाने का आरोप है जबकि पश्चिमी दिल्ली के सांसद वर्मा पर संशोधित नागरिकता कानून  का विरोध करने वालों के बारे में विवादित टिप्पणी करने का आरोप है..यानि भाजपा के दो नेता कल दोपहर 12 बजे चुनाव आयोग के दर पर होंगे.

इसके पहले चुनाव आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में कथित विवादित बयान देने के मामले में पश्चिम दिल्ली से भाजपा के सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया चुनाव आयोग ने प्रवेश वर्मा को एक दिन के भीतर जवाब देने को कहा है..आयोग ने जारी नोटिस में वर्मा के बयान से चुनाव आचार संहिता का प्रथम दृष्टया उल्लंघन होने के आधार पर जवाब तलब किया है.. आयोग ने विकासपुरी विधानसभा क्षेत्र में वर्मा द्वारा एक जनसभा में दिये गये भाषण में भी शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों के बारे में भड़काऊ बयान देने का हवाला देते हुये इसे प्रथम दृष्टया चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन माना है.. 
इसके साथ ही चुनाव आयोग ने केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को भी एक जनसभा में विवादित नारे लगवाने के मामले में नोटिस जारी कर गुरुवार, 30 जनवरी को दोपहर 12 बजे तक जवाब देने को कहा था..

इस सदमें को बीजेपी ने खेल भावना से लिया..बीजेपी नेता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि हम चुनाव आयोग के आदेश का अध्ययन कर रहे हैं..जावड़ेकर ने सबसे अच्छी जो बात कही वो ये थी कि वो संतुलित और पॉजिटिव कैंपेन कर रहे हैं..हम आदेश पढ़ लेंगे तब कुछ कहेंगे..जावड़ेकर जी अगर अनुराग ठाकुर और प्रवेश वर्मा  पाजिटिव कैंपेन कर रहे हैं तो पॉजिटिव की परिभाषा बदलने का वक्त आ गया है.

टॅग्स :दिल्ली विधान सभा चुनाव 2020अनुराग ठाकुरमनोज तिवारीअरविन्द केजरीवालचुनाव आयोगDelhi Assembly ElectionAnurag Thakurmanoj tiwariArvind Kejriwalelection commission