googleNewsNext

केजरीवाल से मोहब्बत की 'कीमत' चुका रहें हैं दिल्ली के ऑटो वाले !

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 28, 2020 06:59 PM2020-01-28T18:59:38+5:302020-01-28T18:59:38+5:30

चुनाव में कुछ भी मुद्दा हो सकता है..यहां तक कि प्यार भी..और ये प्यार तब और भारी पड़ सकता है जब आप केजरीवाल से प्यार करें.. दिल्ली में केजरीवाल से ऑटो वालों का प्यार उनकी जेब पर भारी पड़ रहा है..कहानी की शुरूआत होती है एक चालान से..दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के पास इस बार यूनिक आरोप है..केजरीवाल कहते हैं कि बीजेपी उन ऑटो ड्राइवरों पर भारी जुर्माना लगा रही है जिन्होंने अपने रिक्शों पर ‘आई लव केजरीवाल’ पेंट करा रखा है..दरअसल दिल्ली में एक ऑटोरिक्शा चालक पर ‘आई लव केजरीवाल’ लिखने के लिए 10,000 रुपये का जुर्माना लगाये जाने की खबर का जिक्र कर रहे थे..केजरीवाल कहते हैं कि भाजपा अपनी पुलिस से गरीब ऑटो वालों के झूठे चालान करवा रही है.. इनका कसूर केवल ये है कि इन्होंने ‘आई लव केजरीवाल’ लिखा है.. गरीबों के खिलाफ इतनी दुर्भावना ठीक नहीं है..मेरी भाजपा से अपील है कि गरीबों से बदला लेना बंद करे.ये तो था केजरीवाल का पक्ष लेकिन जल्दी ही केजरीवाल से मोहब्बत का मामला कचहरी पहुंच गया..दिल्ली हाई कोर्ट ने एक ऑटो रिक्शा पर ‘आई लव केजरीवाल’ लिखे होने की वजह से चालक को थमाये गये 10 हजार रुपये के चालान को चुनौती देने वाली याचिका पर आप सरकार, पुलिस और चुनाव आयोग से जवाब मांग लिया..जस्टिस नवीन चावला ने दिल्ली सरकार, पुलिस और चुनाव आयोग को नोटिस जारी कर ऑटो ड्राइवर की याचिका पर उनका रुख पूछा..याचिका में दावा किया है कि कार्रवाई राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित है.. दिल्ली सरकार के वकील और पुलिस ने अदालत को बताया कि 10 हजार रुपये का चालान क्यों काटा गया, हमें इसकी स्टडी करने के लिए समय चाहिए.. चुनाव आयोग के वकील ने कहा कि शायद आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में कार्रवाई की गयी जिस दौरान राजनीतिक विज्ञापनों पर पाबंदी होती है.. ऑटो ड्राइवर के वकील ने चुनाव आयोग की दलील का विरोध करते हुए कहा कि पहली बात तो यह राजनीतिक इश्तहार नहीं है और अगर है भी तो इस पर प्रतिबंध नहीं लगाया जाएगा क्योंकि यह याचिकाकर्ता के खर्च पर किया गया है ना कि राजनीतिक दल के खर्च पर..

 

 

टॅग्स :दिल्ली विधान सभा चुनाव 2020अरविन्द केजरीवालदिल्ली पुलिसDelhi Assembly ElectionArvind Kejriwaldelhi police