बीरभूम हिंसा की अब तक की पूरी कहानी
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 24, 2022 13:55 IST2022-03-24T13:54:43+5:302022-03-24T13:55:37+5:30
Mamata Banerjee visits Birbhum।भद्रलोक की भूमि कहलाए जाने वाले बंगाल के बीरभूम में 8 लोगों को जिंदा जला दिया गया. राजनीतिक हिंसा के लिए अक्सर चर्चा में रहने वाले इस राज्य में ताजा मामला बीरभूम जिले के रामपुरहाट का है. जहां 21 मार्च यानि सोमवार देर रात दो गुटों के बीच लड़ाई के दौरान 10-12 घरों में आग लगा दी गई. आगजनी की इस घटना में कई लोगों को जिंदा जला दिया गया.

















