googleNewsNext

India China Standoff: पैंगोंग के दक्षिणी किनारे से पीछे हट रहे हैं चीनी टैंक, सामने आया Video|India|Rajnath Singh

By गुणातीत ओझा | Published: February 12, 2021 01:02 AM2021-02-12T01:02:24+5:302021-02-12T01:03:14+5:30

लद्दाख ( Ladakh) में एलएसी (LAC) पर भारत और चीन के बीच गतिरोध खत्‍म होता नजर आ रहा है। इस क्रम में गुरुवार को पैंगोग झील के दक्षिणी किनारे से चीन ने अपने टैंकों को पीछे हटाना शुरू कर दिया है।

चीन को माननी पड़ी भारत की बात LAC पर हटा पीछे

लद्दाख ( Ladakh) में एलएसी (LAC) पर भारत और चीन के बीच गतिरोध खत्‍म होता नजर आ रहा है। इस क्रम में गुरुवार को पैंगोग झील के दक्षिणी किनारे से चीन ने अपने टैंकों को पीछे हटाना शुरू कर दिया है। न्‍यूज एजेंसी एएनआई ने इसका एक वीडियो जारी किया है, जिसमें पीछे हटते हुए टैंक साफ तौर पर देखे जा सकते हैं। चीन के साथ-साथ भारत ने भी अपने टैंक पीछे हटा लिए हैं। बुधवार को दोनों देशों के लोकल कमांडर्स के बीच बैठक के बाद यह वीडियो जारी किया गया है।

इससे पहले, चीनी रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि पूर्वी लद्दाख में पैंगोग झील के उत्तरी और दक्षिणी छोर पर तैनात भारत और चीन के फॉरवर्ड पोस्ट पर तैनात सैनिकों ने बुधवार से व्यवस्थित तरीके से पीछे हटना शुरू कर दिया। हालांकि अब तक भारतीय पक्ष की ओर से इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं आई है। चीनी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल वु कियान ने कहा कि पूर्वी लद्दाख में पैंगोग झील के उत्तरी और दक्षिणी किनारों पर तैनात भारत और चीन के अग्रिम पंक्ति के सैनिकों ने बुधवार से व्यवस्थित तरीके से पीछे हटना शुरू कर दिया।

कियान ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि भारत और चीन के बीच कमांडर स्तर की नौवें दौर की वार्ता में सहमति बनी है। इस सहमति के बाद दोनों देशों के सशस्त्र बलों की अग्रिम पंक्ति की इकाइयों ने 10 फरवरी से पैंगोंग झील के उत्तरी और दक्षिणी किनारों से व्यवस्थित तरीके से पीछे हटना शुरू कर दिया। बता दें कि दोनों देशों के बीच पूर्वी लद्दाख में पिछले साल मई से सैन्य गतिरोध चला आ रहा है।

टॅग्स :चीनलद्दाखChinaLadakh