googleNewsNext

Deep Sidhu का Delhi Police के सामने बड़ा खुलासा, बताया क्यों गया था Red Fort|Farmer Protest|Kisan Andolan

By गुणातीत ओझा | Published: February 11, 2021 09:35 PM2021-02-11T21:35:10+5:302021-02-11T21:36:00+5:30

गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर लालकिले में हुई हिंसा (Red Fort Violence) और धार्मिक झंडा फहराने के मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी दीप सिद्धू (Deep Sidhu) रोज नए खुलासे कर रहा है।

दीप सिद्धू ने बताया आखिर क्यों गया था लाल किला?

गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर लालकिले में हुई हिंसा (Red Fort Violence) और धार्मिक झंडा फहराने के मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी दीप सिद्धू (Deep Sidhu) रोज नए खुलासे कर रहा है। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल (Delhi Police Special Cell) ने दीप सिद्धू को पंजाब के जीरकपुर से दो दिन पहले गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस ने दीप सिद्धू समेत चार लोगों पर एक-एक लाख रुपये का इनाम रखा था। ये सभी लालकिले के अंदर उपद्रव करने, धार्मिक झंडा फहराने और लोगों को उकसाने के आरोपी थे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पूछताछ के दौरान अभिनेता दीप सिद्धू ने पुलिस को बताया कि मैं सबके साथ लाल किले की तरफ चला गया था लेकिन कोई भी गलत इरादा नहीं था। लालकिला हिंसा के मामले में गिरफ्तार अभिनेता दीप सिद्धू ने पुलिस को बताया कि जब वह 26 जनवरी की सुबह को जगा तो उसके मोबाइल में दो तीन मिस कॉल थे और कुछ मैसेज पड़े थे। जिसमें लोगों के लालकिला पहुंचने की जानकारी थी। जिसके बाद वह भी अपने तीन दोस्तों के साथ मैप के सहारे लालकिले पर पहुंच गया। साथ ही दीप सिद्धू ने यह भी बताया कि वह करीब 11 बजे सिंघु बॉर्डर से निकला था और 1 बजे लाल किला पहुंच गया था।

हिंसा भड़कने के बाद वह वापस सिंघु बॉर्डर भी लौट गया था। इसके अलावा दीप सिद्धू ने कहा कि जब सब लाल किले की तरफ जा रहे थे तो वह बिना किसी गलत मकसद के वहां गया था। हालांकि दीप सिद्धू ने शुरुआत में पुलिस के सामने यह मानने से इंकार कर दिया था कि वह 25 जनवरी को सिंघु बॉर्डर पर मौजूद था। लेकिन बाद में पुलिस के द्वारा सबूत पेश किये जाने के बाद उसने कबूल लिया कि वह 26 जनवरी से पहले की रात को सिंघु बॉर्डर पर ही मौजूद था और अगले दिन वह लाल किला भी गया था लेकिन उसने ना तो भीड़ को इक्कठा किया और ना ही लोगों को झंडा फहराने के लिए उकसाया। 

पुलिस दीप सिद्धू के तीन दोस्तों की भी तलाश कर रही है जिसके साथ वह लालकिला गया था। साथ ही पुलिस दीप सिद्धू के मोबाइल फोन को बरामद करने की भी कोशिश कर रही है। अभिनेता दीप सिद्धू को करनाल बायपास से गिरफ्तार करने के बाद 7 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था। वहीं, सिद्धू के वकील ने मंगलवार को दावा किया था कि हिंसा से उनका कोई लेना-देना नहीं है और वह सिर्फ गलत समय पर गलत जगह मौजूद थे। बता दें कि 26 जनवरी को भड़की हिंसा में करीब 500 से अधिक सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे। एक किसान की मौत भी हो गई थी।

टॅग्स :दीप सिद्धूगणतंत्र दिवसकिसान आंदोलनदिल्ली पुलिसdeep sidhuRepublic Dayfarmers protestdelhi police