googleNewsNext

'हम Tejashwi Yadav बोल रहे हैं, DM साहब', Bihar में Viral हो रहा है यह फोन कॉल

By गुणातीत ओझा | Published: January 21, 2021 11:57 PM2021-01-21T23:57:00+5:302021-01-21T23:58:05+5:30

बिहार (Bihar) के पूर्व डिप्टी सीएम और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) का एक फोन कॉल तेजी से वायरल हो रहा है। तेजस्वी बुधवार को आंदोलन कर रहे टीईटी पास शिक्षक अभ्यर्थियों से मिलने गए।

''हम तेजस्वी यादव बोल रहे हैं DM साहब''
बजने लगीं तालियां

बिहार (Bihar) के पूर्व डिप्टी सीएम और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) का एक फोन कॉल तेजी से वायरल हो रहा है। तेजस्वी बुधवार को आंदोलन कर रहे टीईटी पास शिक्षक अभ्यर्थियों से मिलने गए। उन्होंने सैकड़ों अभ्यर्थियों के सामने ही पटना (Patna) के डीएम को फोन लगाया और कहा कि उन्हें आंदोलन करने की इजाजत दें और आंदोलन स्थल भी तय करें। इन अभ्यर्थियों पर पटना प्रशासन ने मंगलवार को लाठीचार्ज करवाया था और उन्हें गर्दनीबाग धरना स्थल से खदेड़ दिया था।

गर्दनीबाग से हटाए जाने के बाद ये अभ्यर्थी पटना के इको पार्क में धरना-प्रदर्शन कर रहे थे। वहां तेजस्वी यादव अचानक पहुंच गए। तेजस्वी के वहां पहुंचते ही अभ्यर्थियों में जोश आ गया। धरनास्थल पर तेजस्वी यादव जिंदाबाद के नारे लगने लगे। तेजस्वी यादव ने आंदलनकारियों की बातें सुनीं फिर उन्होंने वहीं से मुख्य सचिव, डीजीपी और पटना डीएम को फोन लगाया। जब पटना डीएम चंद्रशेखर से तेजस्वी बात कर रहे थे तब उन्होंने कहा , 'मैं तेजस्वी यादव बोल रहा हूं डीएम साहेब।' संभवत: डीएम तेजस्वी यादव को फोन पर नहीं पहचान सके थे। आइये आपको सुनाते हैं तेजस्वी यादव और डीएम के बीच हुए इस वायरल संवाद के कुछ अंश..

तेजस्वी यादव की दखल के बाद अभ्यर्थियों को गर्दनीबाग में धरना-प्रदर्शन करने की इजाजत मिल गई। तेजस्वी यादव ने उनके साथ तीन किलोमीटर लंबे मार्च का भी नेतृत्व किया। तेजस्वी ने इस बारे में ट्वीट भी किया। उन्होंने लिखा है, "वादानुसार आज प्रशासन ने गर्दनीबाग धरना स्थल पर प्रदर्शनकारियों को अनुमति नहीं दी जिसके चलते सभी अभ्यर्थी टिकट लेकर इको पार्क पहुंच गए। शाम को वहां पहुंचा और मुख्य सचिव, डीजीपी और डीएम से बात कर अनुमति मिलने के बाद रात्रि में पैदल मार्च कर उन्हें दोबारा धरना स्थल पर पहुंचा कर आया।"

बता दें कि टीईटी पास ये अभ्यर्थी पटना हाई कोर्ट के आदेश के अनुरूप नियुक्ति पत्र देने की मांग कर रहे हैं और उसके समर्थन में पटना में आंदोलन कर रहे हैं।

टॅग्स :तेजस्वी यादवबिहारTejashwi YadavBihar