googleNewsNext

Yogi के चुनाव में उतरने से क्या दबाव में हैं Akhilesh?

By दीपक कुमार पन्त | Published: January 19, 2022 09:30 PM2022-01-19T21:30:13+5:302022-01-19T21:30:36+5:30

यूपी चुनाव में आज का दिन भी दल बदल के नाम रहा, मुलायम सिंह यादव के छोटी बहू और 2017 में सपा की लखनऊ कैंट से उम्मीदवार रहीं अपर्णा यादव बीजेपी में शामिल हो गई… तो वहीं योगी आदित्यनाथ के पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ने के बाद अब अखिलेश यादव ने भी यूपी चुनाव में उतरने का मन बना लिया है…  
Vo उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की सियासी जंग दिलचस्प होती जा रही है… राज्य में पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होगा… इसे लेकर लगभग सभी दलों ने अपने पहले चरण के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है…जहां गोरखपुर और प्रयागराज में अंतिम चरणों में चुनाव के बावजूद बीजेपी ने योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर और केशव मौर्ट के सिराथू से चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है… वहीं बुधवार को न्यूज एजेंसी एएनआई के हवाले से खबर सामने आई की समाजवादी पार्टी प्रमुख और वर्तमान में आजमगढ़ से सांसद अखिलेश यादव भी उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव लड़ने का मन बना चुके है… अखिलेश यादव से जब पूछा गया कि क्या वह यूपी चुनाव में उम्मीदवार होंगे इसके जवाब में उन्होंने कहा कि वह आजमगढ़ की जनता से बात कर इस बारे में अंतिम फैसला लेंगे… हालांकि वह किस सीट से लड़ेंगे इसे लेकर अखिलेश ने कुछ नहीं कहा है…

 

टॅग्स :योगी आदित्यनाथYogi Adityanath