googleNewsNext

इस किसान का गुस्सा देखकर खौल जाएगा आपका ख़ून

By धीरज पाल | Published: June 8, 2018 08:33 PM2018-06-08T20:33:23+5:302018-06-08T20:33:23+5:30

मध्य प्रदेश के बड़वानी में एक किसान ने गुस्से में आकर अपनी पूरी उपज गायों को खिला दी। दरअसल, बड़व�..

मध्य प्रदेश के बड़वानी में एक किसान ने गुस्से में आकर अपनी पूरी उपज गायों को खिला दी। दरअसल, बड़वानी का एक किसान 8 क्विंटल केले लेकर मंडी पहुंचा था। लेकिन मंडी में उसे सही दाम नहीं मिले। उसका कहना था कि ट्रैक्टर से मंडी तक केले को लादकर लाने में ही 500 रुपए खर्च हो जाते हैं। जबकि मंडी में उसे 8 क्विंटल केले के कुल 500 रुपए मिल रहे थे। ऐसे में वो ट्रैक्टर को गौशाला में ले आया और केले को गायों के आगे परोस दिया। उसने फसल की कम कीमत के लिए बिचौलियों को जिम्मेदार ठहराया और पूछा कि जब बाजार में केला 35 रुपए दर्जन है तो मंडी में भाव इतने कम क्यों हैं।

टॅग्स :मध्य प्रदेशकिसानmadhya pardeshformer