Jammu-Kashmir के Kulgam जिले में आतंकी हमले में BJP के 3 नेताओं की मौत, PM Modi ने की कड़ी निंदा
By प्रतीक्षा कुकरेती | Published: October 30, 2020 12:14 PM2020-10-30T12:14:04+5:302020-10-30T12:14:04+5:30
जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के कुलगाम जिले में गुरुवार को आतंकवादियों ने भाजपा के तीन कार्यकर्ताओं की गोली मारकर हत्या कर दी. यह जानकारी स्थानीय पुलिस ने दी. पुलिस ने एक बयान में कहा, "गुरूवार लगभग 8 बजकर 20 मिनट पर, कुलगाम पुलिस को वाईके पोरा गांव में एक आतंकवादी घटना के बारे में सूचना मिली, जहां आतंकवादियों ने तीन भाजपा कार्यकर्ताओं पर गोलीबारी की. हमले के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पहुंचे. उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.''