googleNewsNext

Sonbhadra की Gold Mine पर एक नया खुलासा, टूट जाएंगी Yogi Sarkar की उम्मीदें

By आदित्य द्विवेदी | Published: February 23, 2020 11:25 AM2020-02-23T11:25:08+5:302020-02-23T11:25:08+5:30

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में 3 हजार टन नहीं, सिर्फ 160 किलो सोना है। भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) ने शनिवार को यह स्पष्टीकरण दिया है। जीएसआई ने बताया कि उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में करीब 3,000 टन सोने का कोई स्वर्ण भंडार नहीं मिला है जैसा कि एक जिला खनन अधिकारी ने दावा किया था। जीएसआई के महानिदेशक एम श्रीधर ने शनिवार शाम कोलकाता में ‘पीटीआई’ से कहा, ‘‘जीएसआई के किसी व्यक्ति ने ऐसा कोई आंकड़ा नहीं दिया है.... जीएसआई ने सोनभद्र जिले में इतने बड़े स्वर्ण भंडार का कोई अनुमान नहीं लगाया है।’’ अब कन्फ्यूजन कहां से शुरू हुआ ये हम आपको इस वीडियो में बताएंगे लेकिन उससे पहले अगर अभी तक आपने हमारे चैनल को सब्सक्राइब नहीं किया तो कर लीजिए।

टॅग्स :सोनभद्र गोल्ड माइनयोगी आदित्यनाथउत्तर प्रदेशSonbhadra Gold MineYogi Adityanathuttar pradesh