googleNewsNext

8 महीने की गर्भवती 'दंतेश्वरी फाइटर' सुनैना पटेल के हौसले को सलाम

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 8, 2020 04:51 PM2020-03-08T16:51:39+5:302020-03-08T16:51:39+5:30

आठ महीने की गर्भवती महिला को डॉक्टर आराम की सलाह देते हैं. लेकिन ये महिला जंगलों में हैं और हाथों में हैं ऑटोमैटिक राइफल. ये सुनैना पटेल हैं, ड्यूटी पर हैं . ऐसी ही खतरनाक ड्यूटी में पट्रोलिंग करते वक्त एक बार सुनैना का गर्भपात भी हो चुका है लेकिन ड्यूटी है कि छूटती ही नहीं. छत्तीगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सिलयों से लड़ने के लिए बने डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड में दंतेश्वरी फाइटर हैं सुनैना पटेल. आठ महीने की गर्भवती सुनैना हर वो काम करती हैं जो कोई भी पुरूष कर सकता है. दंतेवाड़ा के पहाड़-जंगल, उबड़-खाबड़ रास्ते भी उन्हें रोक नहीं पाते. सुनैना नक्सलियों को उनके इलाके में घुसकर चुनौती दे रही हैं. तो आखिर वो क्या बात है जो सुनैना को ऐसे नाजुक वक्त में ऐसी कठिन ड्यूटी करने के लिए हौसला देती है . 

#WomenDay #Danteshwarifighter #SheInspiresUs

30 महिलाओं की एंटी नक्सल कमांडो यूनिट को दंतेश्वरी फाइटर कहते हैं. ये कमांडो यूनिट बस्तर और दंतेवाड़ा में तैनात की गयी है.  हालात कैसे भी हों सुनैना पटेल कभी भी ड्यूटी से पीछे नहीं हटतीं. आठ महीने की गर्भवती सुनैना को जो भी काम मिलता है वो दो दोगुने जोश से करती हैं. दंतेवाड़ा के एसपी अभिषेक पल्लव याद करते हैं कि एक बार पट्रोलिंग के वक्त ही सुनैना का गर्भपात हो गया था. इसके बावजूद आज भी वो छुट्टी लेने से मना कर देती हैं. वो कहते हैं कि सुनैना ने कई महिलाओं को प्रेरित किया है. जब से सुनैना ने कमांडर के रुप में कमान संभाली है तब से इस कमांडो यूनिट में महिला कमांडो की संख्या दोगुनी हो गई है. 

 

टॅग्स :अंतरराष्ट्रीय महिला दिवसनक्सल हमलादंतेवाड़ाInternational Women's dayNaxal Attackdantewada-ac