googleNewsNext

coronavirus: आज कल किसी को फोन करने पर खांसी की आवाज़ क्यों आती है

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 8, 2020 07:38 PM2020-03-08T19:38:41+5:302020-03-08T19:39:17+5:30

आज कल आप जब भी किसी को फोन लगाते हैं तो घंटी की जगह किसी के खांसने की आवाज और उसके बाद कोरोना वायरस से बचने की सूचना सुनाई दे रही है. 

#COVID19 #coronavirus #coronavirusprecautions

ये संदेश सुन कर कई लोग चौंक जा रहे हैं. लोग पहले तो समझ नहीं पाए पहले तो लगा कि कहीं उन्होंने कोई गलत नंबर तो नहीं लगा दिया. कई लोगों को दोबारा कॉल करने के बाद भी यही ट्यून सुनाई दी. तब जाकर समझ में आया कि माजरा क्या है.  दरअसल कोरोना वायरस को लेकर पूरी दुनिया में खौफ और गलत जानकारी फैली हुई है. इसी कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए भारत सरकार ने ये अनूठा कदम उठाया गया है. जो बीते दो दिनों से फोन की घंटी बजने से पहले ही सुनाई दे रही है. यह ट्यून किसी भी नंबर पर कॉल करने पर मोबाइल की रिंग बजने से पहले ही सुनाई दे रही है. नंबर किसी भी कंपनी का हो मोबाइल की कॉलर ट्यून भी यही सुनाई दे रही है. कल मुझे मेरे ऑफिस में काम करने वाले साथी दीपक ने फोन किया और जब उन्हें ये आवाज़ सुनाई दी तो उन्होंने मुझे इसके बारे में बताया. उसके बाद मैं अब जब भी किसी नंबर पर फोन कर रहा हूं तो पहले ये मैसेज सुनाई देता है. मैंने ये ट्यून पहले हिंदी में सुनी थी लेकिन अब ये ट्यून अब इंग्लिश में भी सुनाई दे रही है. 

इस संदेश में सुनाई देती हैं ये खास बातें,  जिनका आपको रखना है ख्याल 

खांसते या छींकते वक्त हमेशा मुंह को रूमाल या टिशू से ढंके. अपने हाथों को लगातार साबुन या हैंडवाश से धोएं.  अपनी आंख, नाक और मुंह को बार-बार ना छुएं.  अगर किसी को खांसी, बुखार या सांस लेने में दिक्कत हो तो उससे कम से कम एक मीटर की दूर रहें. ज़रूरत पड़ने पर पास के स्वास्थ्य केंद्र पर जाए या हेल्पलाइन नंबर 011-23978046 पर संपर्क करें. 

 

टॅग्स :कोरोना वायरसफोनस्वास्थ्य मंत्री भारत सरकारहेल्थ टिप्सCoronavirusPhonehealth minister of indiahealth tips