अक्सर नेताओ की ज़ुबान फिसल जाती है।मौक़ा चुनाव का हो तो फिर जोश में कई बार नेता क्या कह जाते है वे खुद भी नहीं जानते।ऐसा ही एक वाक्य झाबुआ में राहुल गांधी के सभा के दौरान हुआ। राहुल गांधी के भाषण के पहले प्रदेश और स्थानीय नेताओं को संबोधन के लिए मंच पर बुलाया गया था। सांसद और काँग्रेस के आदिवासी नेता कांतिलाल भूरिया जब अपना भाषण देने आए तो वे जोश जोश में राहुल गांधी को राहुल गांधी का बेटा बता दिया।भूरिया का यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। देखिए वीडियो......