googleNewsNext

Migrant Labour के दर्दनाक पलायन ने बढ़ाई BJP की बेचैनी, ओपी माथुर ने गृहमंत्री को लिखी चिट्ठी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 17, 2020 10:51 AM2020-05-17T10:51:09+5:302020-05-17T10:51:09+5:30

लॉकडाउन में मीलों लंबा सफर तय करने निकले प्रवासी मजदूर बड़े पैमाने पर सड़क हादसों का शिकार हो रहे हैं. शनिवार को फिर मध्य प्रदेश के सागर में एक और उत्तर प्रदेश के औरेया और लखनऊ एक्सप्रेस वे में हादसे हुए जिनमें 32 प्रवासियों की जान चली गई। बताया जा रहा है कि टीवी चैनलों पर दिख रहे हृदय विदारक दृश्यों ने भाजपा अध्यक्ष जे. पी. नड्डा को बैठकों के लिए मजबूर कर दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने रेल मंत्री पीयूष गोयल सहित कुछ केंद्रीय मंत्रियों के साथ अपने आवास पर मुलाकात की. हालांकि, बैठक के दौरान क्या चर्चा हुई, इसकी तत्काल पूरी जानकारी नहीं है, लेकिन नड्डा ने मंत्रियों के साथ प्रवासियों को घरों तक पहुंचाने और उन्हें और अधिक राहत प्रदान करने के तरीकों पर चर्चा की. एक प्रस्ताव में यह भी चर्चा है कि रेलवे अब यात्रियों को मुफ्त में यात्रा कराकर 100 फीसदी सब्सिडी दे सकता है.

टॅग्स :प्रवासी मजदूरभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)नरेंद्र मोदीअमित शाहMigrant labourBharatiya Janata Party (BJP)Narendra ModiAmit Shah