googleNewsNext

शबाना आज़मी के ड्राइवर पर क्यों दर्ज़ हुई FIR

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 19, 2020 01:56 PM2020-01-19T13:56:30+5:302020-01-19T13:56:30+5:30

 मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर शनिवार दोपहर हुई सड़क दुर्घटना में घायल अभिनेत्री शबाना आज़मी के ड्राइवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गयी है..कार के ड्राइवर का नाम अमलेश योगेंद्र कामत है..रायगढ़ पुलिस ने शबाना आजमी के ड्राईवर के खिलाफ रैश ड्राईविंग का केस दर्ज किया गया है लेकिन उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है..पुलिस का कहना है कि ये एक गैर जमानती अपराध नहीं हैं इस लिए ड्राइवर को गिरफ्तार नहीं किया गया है..हालांकि पुलिस ने ड्राइवर को नोटिस भेजा गया है..पुलिस का कहना है कि शबाना आज़मी के ड्राइवर के खिलाफ Fir उसी ट्रक ड्राइवर ने दर्ज करवाई है जिसके ट्रक को शबाना की गाड़ी ने पीछे से टक्कर मारी है...

बॉलीवुड की वरिष्ठ अभिनेत्री शबाना आजमी शनिवार को मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर सड़क दुर्घटना में घायल हो गईं थी. उनकी कार एक खड़े ट्रक से जा टकराई थी . दुर्घटना में अभिनेत्री बुरी तरह घायल हो गईं. घटना के बाद उन्हें तुरंत पनवेल के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया..जहां से उन्हें मुंबई के अंधेरी में कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल में लाया गया..कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल के कार्यकारी निदेशक और सीईओ डॉक्टर संतोष शेट्टी ने बतया कि शबाना की हालत स्थिर है और उन्हें निगरानी में रखा गया है कार में शबाना आजमी के साथ पति जावेद अख्तर भी सवार थे. हालांकि, उन्हें कोई चोट नहीं आई है. शबाना आजमी के ड्राइवर को भी चोट आई थी.. हादसा उस वक्त हुआ जब शबाना आजमी और जावेद अख्तर पुणे से मुंबई जा रहे थे. रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक अनिल पारस्कर ने बताया कि दुर्घटना मुंबई से तकरीबन 60 किलोमीटर दूर खालापुर के पास दोपहर 3:30 बजे हुई...दुर्घटना में एक अन्य अज्ञात महिला के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है. शबाना आजमी की कार ने ट्रक को पीछे से इतनी जोर से टक्कर मारी की कार के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए. यहां तक कि ट्रक भी डैमेज हुआ है.  शबाना आजमी की टाटा सफारी गाड़ी का ड्राइवर एक दूसरी गाड़ी को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था और इसी कोशिश में ट्रक से जा टकराया.

टॅग्स :शबाना आज़मीजावेद अख्तरमुंबईफरहान अख़्तरनरेंद्र मोदीShabana AzmiJaved AkhtarMumbaiFarhan AkhtarNarendra Modi