googleNewsNext

मुंबई से 14 दिन पैदल चलकर मजूदर पहुंचा श्रावस्ती के अपने गांव, लेकिन 6 घंटे में ही हो गई क्वारंटाइन में मौत

By आदित्य द्विवेदी | Published: April 29, 2020 11:06 AM2020-04-29T11:06:39+5:302020-04-29T11:06:39+5:30

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में एक क्वारंटाइन सेंटर में 35 वर्षीय शख्स इंसाफ अली की मौत हो गई है। इंसाफ अली ने 14 दिन पहले मुंबई से श्रावस्ती जिला आने के लिए पैदल चलना शुरू किया था। लॉकडाउन के दौरान वह पुलिस वालों से काफी बचता हुआ आया था। लगभग 1500 किलोमीटर पैदल चलकर जैसे ही इंसाफ अली सोमवार (27 अप्रैल) को अपने गांव के बाहरी इलाके में पहुंचे और उसे तुरंत जिले के मल्हीपुर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत मटखनवा में एक क्वारंटीन सेंटर में ले जाया गया। जहां कुछ घंटो बाद उसकी मौत हो गई। इंसाफ अली की कोरोना रिपोर्ट आनी बाकी है।

टॅग्स :कोरोना वायरस लॉकडाउनमहाराष्ट्रउत्तर प्रदेशCoronavirus LockdownMaharashtrauttar pradesh