googleNewsNext

JEE Advance 2020 Topper Chirag Falor IIT में नहीं लेंगे एडमिशन, MIT से करेंगे ग्रैजुएशन

By आदित्य द्विवेदी | Published: October 5, 2020 03:43 PM2020-10-05T15:43:34+5:302020-10-05T15:43:34+5:30

पुणे के 18 वर्षीय चिराग फलोर ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन यानी जेईई एडवांस में टॉप किया है। उन्हें कुल 396 में से 352 अंक हासिल हुए। सोमवार को नतीजों की घोषणा के साथ ही उनको आईआईटी में प्रवेश की बधाई देने वालों का तांता लग गया। लेकिन चिराग फलोर के एक बयान ने कई लोगों को हैरान कर दिया है। एक तरफ जहां स्टुडेंट सपना देखते हैं कि उनका आईआईटी में एडमिशन हो जाए वहीं चिराग टॉप करने के बावजूद आईआईटी में एडमिशन नहीं लेंगे। चिराग फलोर ने कहा, 'मैंने पहले ही मैसेचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) में एडमिशन ले लिया है और यहीं से स्नातक डिग्री पूरी करने का प्लान है।'

टॅग्स :जेईई एडवांसJEE (Advanced)