googleNewsNext

Indian Railways: दशहरा और दिवाली पर रेल यात्रा के दौरान न करें ये गलतियां नहीं तो हो सकती है जेल!

By प्रतीक्षा कुकरेती | Published: October 16, 2020 01:31 PM2020-10-16T13:31:19+5:302020-10-16T13:33:38+5:30

 

त्योहारों के लिए भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए कई नई ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया है. देशभर में 20 अक्टूबर से 30 november तक 392 विशेष ट्रेन (196 जोड़ी) चलाई जाएंगी, ताकि लोग अपने स्थान पर जा सकें और अपने परिवार वालों के साथ आराम से त्यौहार मना सकें . लेकिन इस बात का ध्यान ज़रूर रखें की कोरोना का संकट टला नहीं है. इसीलिए यात्रियों को वायरस से बचाए रखने के लिए रेलवे ने कुछ सख्त नियम तय किए हैं. रेलवे ने सख्त हिदायत दी है कि अगर इन नियमों को तोड़ा जाएगा, तो जुर्माना लगाया जा सकता है और साथ ही जेल भी भेजा जा सकता है.

टॅग्स :भारतीय रेलindian railways