googleNewsNext

India China Tension: चुशुल में आज होगी भारत-चीन के कॉर्प कमांडरों की तीसरे दौर की बैठक, जानिए क्या है प्लान!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 30, 2020 12:59 PM2020-06-30T12:59:52+5:302020-06-30T12:59:52+5:30

पूर्वी लद्दाख में 15 जून की रात को हुई हिंसक झड़प के बाद भारत और चीन के बीच तनाव अपने चरम पर है। इस बीच आज भारत पेइचिंग के सैन्य अधिकारियों से बात करने वाला है। भारत और चीन सेना के कॉर्प कमांडर तीसरे दौर की बातचीत के लिए चुशुल में बैठक करेंगे। माना जा रहा है कि इस बातचीत में भारत चीन को सीमा विवाद पर दो टूक सुना सकता है।

टॅग्स :इंडियाचीनलद्दाखIndiaChinaLadakh